Bigg Boss 11 : अपने दमदार परिचय से यह आम चेहरा बन गया बिग बॉस में खास !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Oct 2017 3:26:35

Bigg Boss 11 : अपने दमदार परिचय से यह आम चेहरा बन गया बिग बॉस में खास !

दिल्ली का ये आम चेहरा 'बिग बॉस-11' में नजर आ रहा है। 'बिग बॉस 11' में चार पड़ोसियों को शामिल किया गया है जिनमें से एक मेहजबी सिद्दीकी भी हैं। शो के ग्रैंड प्रीमियर पर इन्होंने अपना परिचय इतने जबरदस्त तरीके से दिया कि सलमान खान भी इंप्रेस हो गए। इस मोहतरमा ने ऐसी ऐसी लाइनें बोलीं जिसें सुन कर सलमान खान के भी होश उड़ गए।


''मैं बनूंगी हिन्दुस्तान की हर बहू की आवाज''
''जिंदगी को मजेदार बनाना है तो किसी के भी फट्टे में टांग अड़ा दो''



"मेरे गुस्से से किसी को कोई नहीं बचा सकता, खुद मैं भी नहीं"

"मैं तो हूं एनाकॉन्डा, एक बार किसी को निगल लूं तो वापस नहीं फेंकने वाली, जहर बहुत है मेरे अंदर"

"इस बार के बिग बॉस में मैं तड़का लगाने आ रही हूं। धमाल भी होगा और कमाल भी होगा।"

"रायता मैं भैलाउंगी, सफाई वो करेंगे"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com