#BB11 : बड़ा फेरबदल - बिग बॉस में हो सकती है इस एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री !

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Oct 2017 7:18:19

#BB11 : बड़ा फेरबदल - बिग बॉस में हो सकती है इस एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री !

बिग बॉस 11 अब और भी ज्यादा गरमाने वाला है। इस वीकेंड बिग बॉस के घर से एक कन्टेस्टेंट की छुट्टी हो जाएगी इसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कुछ और कन्टेस्टेंट्स को घर में एंट्री दी जाएगी। शो में पहले से ही शिल्पा और विकास गुप्ता एक दुसरे से लड़ रहे है। इनकी लड़ाई की वजय से घर में दो गुट बन गए है एक जो शिल्पा के साथ है और एक जो विकास का साथ दे रहे है।

bigg boss 11,wild card,Salman Khan,kavita kaushik ,बिग बॉस,सलमान खान,कविता कौशिक

लेकिन इस सीजन में बहुत जल्द ही एक और मसालेदार तड़का लगने वाला है। टेलीविजन स्टार और छोटे पर्दे की महिला कॉप चंद्रमुखी चौटाला को घर में वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टेंट बना कर लाने की बात हो रही है लेकिन कविता ने शो में आने से इंकार कर दिया है। कविता ने कहा बिग बॉस के घर में एंटर हुई तो 'मैं किसी का खून कर दूंगी या फिर मैं खुद मर जाऊंगी"। मुझे नहीं लगता है किसी भी रिएलिटी शो में खून खराबे की जरुरत है और बिग बॉस जैसा शो मेरे जैसे के लिए नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com