बिग बॉस 11 सुल्तानी अखाड़ा - अर्शी ने हिना के साथ कर डाली ऐसी हरक़त कि सलमान को रद्द करना पड़ा मुकाबला

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Oct 2017 00:57:50

बिग बॉस 11 सुल्तानी अखाड़ा - अर्शी ने हिना के साथ कर डाली ऐसी हरक़त कि सलमान को रद्द करना पड़ा मुकाबला

'बिग बॉस 11' में जैसे पहले शिल्पा और विकास की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही थी उसी तरह अब अर्शी और हिना खान की लड़ाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह लड़ाई आज वीकेंड के वार शनिवार एपिसोड में भी देखने को मिली जब दोनों सलमान के सामने लड़ने लग गई।

दरअसल, जब सलमान ने हिना ने पूछा कि विकास ने कैप्टेंसी के दौरान कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने की धमकी दी थी, क्या यह जायज था? तो हिना इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अर्शी के बारे में सलमान को बताने लगी कि उन्होंने मेरे मुंह पर थूका। इतना करने के बावजूद में अर्शी से बात कर रही हूँ। हिना ने कहाँ मैं कैप्टेन हूँ मुझे सबके साथ फेयर रहना है इसलिए में अर्शी से बात की। हिना के ऐसा बोलते ही अर्शी ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि मैं दूर थी और ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद अर्शी अपना आपा खो बैठी और हिना पर बरस पड़ती है। सलमान भी हिना को कहते है कि हम विकास के बारें में बात कर रहे है।

इसके बाद सलमान अर्शी और हिना को सुल्तानी अखाड़े में उतारते है। अर्शी दर्शकों की डिमांड पर लगातार तीसरी बार अखाड़े में नजर आईं है। मुकाबला शुरू होतें ही हिना अर्शी के पाले में जाती है और अर्शी के झंडे उखाड़ने की कोशिश करती हैं लेकिन अर्शी इस दौरान हिना को बुरी तरह जकड़ लेती हैं। तभी हिना कहती हैं कि अर्शी तुम मुझे हर्ट कर रही हो। यह सुनने के बाद भी अर्शी नहीं रुकतीं और लगातार हिना की शर्ट पकड़कर उन्हें घुमाती रहती हैं। तभी हिना अर्शी का झंडा पकड़ती हैं और उससे अर्शी को मार देती हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,हिना खान

तभी बीच में सलमान आते हैं और दोनों को रुकने के लिए कहते हैं। सलमान अर्शी और हिना से कहते हैं कि अर्शी ने गलत किया इसके बाद हिना ने भी अर्शी पर हाथ उठा कर गलत कर दिया। वहीं हिना गुस्से में आकर कहती हैं कि अर्शी बहुत वाइल्ड हो गई जो बर्दाश्त के बाहर था। सलमान कहते हैं कि ये गेम बहुत अच्छे से खेला जा सकता था लेकिन खेला नहीं गया। सलमान अर्शी से कहते हैं कि आप यहां तीसरी बार आई हैं, वहीं अर्शी कहती हैं, कि इंसान-इंसान का फर्क है। खून जिसके लिए खौलेगा उसके साथ ऐसा ही होगा। इसके बाद सलमान इस राउंड को रद्द कर देते हैं। घर में वापस आने के बाद दोनों के बीच में जंग छिड़ी रहती है। अर्शी अभी भी हिना को गलत-सलत बोलती रहती हैं।हिना सपना पुनीश लव और आकाश ददलानी इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं। कल इन घर वालों में से किसी एक सदस्य की विदाई होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com