बिग बॉस 11 : क्या शिल्पा से दोस्ती करना चाहता है घर का कप्तान ?

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Oct 2017 4:19:28

बिग बॉस 11 : क्या शिल्पा से दोस्ती करना चाहता है घर का कप्तान ?

बिग - बॉस सीजन 11 की शुरुआत शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई से हुई है। पिछले दो हफ्तें से हम इन दोनों की लड़ाई देख रहे है। ऐसा एक भी दिन नहीं निकला होगा जब ये दोनों ने घर में लड़ाई नहीं की होगी। परन्तु इस लड़ाई के बावजूद कई बार देखा गया है कि जब भी शिल्पा को मदद की जरुरत पड़ती है विकास हमेशा आगें रहतें है। वो बात बात पर शिल्पा की तारीफ़ भी करतें है।

जैसा की हम सब जानतें है विकास घर के कप्तान बन गए है।

शुक्रवार के एपिसोड में विकास शिल्पा और पुनीश एक साथ बात कर रहे थे। शिल्पा अपने कामों में व्यस्त थीं। विकास काम के अलावा शिल्पा की खूबसूरती की भी तारीफें कर रहे है। शिल्पा विकास से कहती हैं कि उन्हें बस गुस्सा बहुत जल्दी आता। विकास मानते हैं कि यह सच है। उन्होंने कहा कि वह मां को बहुत मिस कर रहे थे इसलिए वह इस हफ्ते इस घर से निकलने को तैयार थे। इतना ही नहीं विकास उस दौरान शिल्पा के बालों की भी तारीफ करते हैं। शिल्पा बात करते हुए अपने बाल कर्ल कर रही थीं। वहीं विकास कहते हैं कि शिल्पा आपके बाल अच्छे लग रहे हैं। इससे पहले वह पुनीश से कहते हैं कि शिल्पा पर ब्लू कलर का ड्रेस अच्छा लग रहा है।

इससे पहले भी विकास शिल्पा की तारीफ करते देखे जा चुके हैं। विकास जानते हैं कि शिल्पा कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं। अपने बिग-बॉस हाउस फ्रेंड्स के साथ बैठ कर बातों-बातों में ही शिल्पा के बारे में बात करने लगते हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि शिल्पा और मेरा पास्ट बहुत बुरा है। लेकिन शिल्पा बहुत अच्छी कलाकार हैं। वह जबरदस्त एक्ट्रेस हैं। वह बहुत अच्छी कॉमेडी करती हैं और लड़ाई भी अच्छी करती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com