बिग बॉस Day 11 विकास बने घर के कैप्टन - हिना, शिल्पा के लिए आई मुसीबत !

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Oct 2017 09:40:19

बिग बॉस Day 11 विकास बने घर के कैप्टन - हिना, शिल्पा के लिए आई मुसीबत !

बिग-बॉस के सीजन 11 में गुरुवार के 11वें एपिसोड में घर सदस्यों के बीच कैप्टेंसी को लेकर चुनाव हुआ। कल का टास्क अर्शी ने जीता था इसलिए बिग-बॉस ने उन्हें कैप्टेंसी का दावेदार बनाया था। दावेदारी को लेकर शिल्पा और अर्शी में जंग छिड जाती है। शिल्पा कहती है कि अर्शी कैप्टेंसी डिजर्व नहीं करतीं है। उन्हें खुद के लटके झटकों से वक्त नहीं मिलता तो कैप्टेंसी कैसे संभालेंगी।

वहीं बिग-बॉस ने हिना को कंफेशन रूम में बुलाकर बतातें है कि वह घर वालों को बताएंगीं कि कैप्टेंसी के लिए किन किन लोगों के नाम नाम सामने रखे गए हैं। घर में सबको अर्शी और हिना के बारे में पता है लेकिन बाद में तय होता है कि हिना और पुनीश कैप्टेंसी के दावेदार होंगे। अर्शी की दावेदारी के बावजूद हिना को चुना जाता है जिससें घर वालें हिना के खिलाफ़ हो जातें है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss updates,bigg boss news,vikas gupta,hina khan,arshi khan,Shilpa Shinde ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,अर्शी खान

इसी बीच हिना और विकास के बीच वोही पुरानी बातों को लेकर फिर से तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। हिना और शिवानी आपस में बात कर रहे होतें है। शिवानी हिना को कह रही है कि विकास से घर में कोई बात नहीं करता और वह फ्रस्टेटेड हैं। यह बात विकास सुन लेतें है और दोनों से कहतें है कि आप लोग मेरे बारें में बात कर करें। इतना कहतें ही शिवानी विकास के ऊपर चढ़ जाती है, विकास शुरू सें शिवानी की रेस्पेक्ट करतें है इसलिए वो चुप हो जातें है। परन्तु फिर भी शिवानी कहती है कि आप बदतमीज हैं। विकास कहते हैं कि मैं आपको जवाब नहीं दूंगा.. नहीं दूंगा। परन्तु शिवानी को लगा की विकास बोल रहे है कि में आपको फुटेज नहीं दूंगा इसके बाद वह और भड़क जाती हैं। सब कहते हैं कि आपने गलत सुना है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss updates,bigg boss news,vikas gupta,hina khan,arshi khan,Shilpa Shinde ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,अर्शी खान

यहां बिग-बॉस पड़ोसियों को एक विशेषाधिकार देते हैं, जिसमें वह पुनीश और हिना में से किसी एक को कैप्टेन्सी की दावेदारी से हटाने के लिए कहते हैं और यह भी बताते हैं कि उन्हें किसी और सदस्य का नाम आगे करना है। वहीं पड़ोसी आपसी सहमती से हिना का नाम हटा कर पुनीश और विकास का नाम आगे किया जाता है। यह सुन हिना का मूड ऑफ हो जाता है।

इसके बाद बिग-बॉस घर वालों को एक टास्क देते हैं जिसका नाम है, ‘फील द फिज, टेक द प्राइज’। इसमें घर के दो सदस्यों को जिन्हें कैप्टेन के लिए चुना गया है उन्हें हवा में रस्सी से लटकाया जाएगा वहीं घर वालों को घर के सामान के भार से बैलेंस बनाते हुए लटके हुए लोगों को वापस नीचे उतारना होगा। इस टास्क में विकास और पुनीश को लटकाया जाता है। दोनों में से जिसकी टीम पहले अपने सदस्य को नीचे उतारती है वह जीत जाता है। ऐसे में पुनीश हवा में लटका रह जाता है और विकास घर के पहले कैप्टन बन जाते हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss updates,bigg boss news,vikas gupta,hina khan,arshi khan,Shilpa Shinde ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,अर्शी खान

घर में अब विकास कैप्टन बन चुके हैं इसके साथ ही बिग-बॉस विकास को कुछ विशेष अधिकार देते हैं, जैसे कैप्टन किसी भी घर सदस्य को कोई भी काम करने के लिए कह सकता है। कैप्टेन की बात न मानने पर वह किसी को भी सजा दे सकता है। वहीं वह उन्हें अगली नॉमिनेश में नॉमिनेट भी कर सकता है। अब जहां पहले अर्शी और शिल्पा साथ थे और दूसरी तरफ विकास और हिना साथ थे। अब विकास और शिल्पा के दोनों खास दोस्त आपस में अपने पाले बदल चुके हैं। मतलब शिल्पा के साथ अर्शी के बजाए अब हिना हैं और विकास के साथ हिना की बजाए अर्शी खड़ी हैं। अब देखना है की विकास अपनी अधिकार का उपयोग कैसें करतें है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss updates,bigg boss news,vikas gupta,hina khan,arshi khan,Shilpa Shinde ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,अर्शी खान

कैप्टन बनने के बाद विकास हिना को बुलाते हैं और कहते है कि ‘आपके लिए कुछ काम है’। लेकिन घर की लाइट बंद होने से हिना कहती हैं, अब नहीं। वहीं विकास कहते हैं जो आदेश नहीं मानेगा वह नॉमिनेट होगा। वहीं हिना विकास को सुनाते हुए गाना गाती हैं, ‘कबूतर जा जा जा’।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com