बिग बॉस 11 : शिल्पा की खूबसूरती के कायल हुए घर के ये तीन सदस्य, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Dec 2017 08:32:33

बिग बॉस 11 : शिल्पा की खूबसूरती के कायल हुए घर के ये तीन सदस्य, देखे विडियो

बिग बॉस के घर में इन दिनों एक ही कंटेस्टेंट है जिसकी खूबसूरती के किस्सें हो रहे है घर के पुरुष तो है ही इनकी दीवाना अब तो महिलाये भी इनकी दीवानी हो गई है। आप समझ तो गए होंगे हम किसकी बात कर रहे है चलिए हम बताते है उनका नाम है शिल्पा शिंदे। जी हाँ इन दिनों घर में एक ही चर्चा है और वो शिल्पा की खूबसूरती की।

बता दे, बिग बॉस के घर से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे अर्शी, विकास और प्रियांक शिल्पा की खूबसूरती को लेकर बातें कर रहे थे। अर्शी कहती है कि शिल्पा बहुत सुन्दर है तभी प्रियांक कहते है कि शिल्पा उन्हें काफी सुन्दर लगती है। वही, प्रियांक ही नहीं विकास गुप्ता भी इस बात से सहमति रखते है कि शिल्पा को खुदा ने नवाज़ा ही इतना अच्छा है उनको। इस बात पर अर्शी को थोड़ी जलन हुई और उन्होंने कहाँ अभी बोल दो उनको और पागल हो जाएगी। प्रियांक कहते है कि मैं तो बोल देता हूँ जब भी वो सुन्दर लगती है। प्रियांक कहते है कि लास्ट वीकेंड में तो बहुत ही खुबसूरत लग रही थी। अर्शी कहती है कि सफ़ेद ड्रेस में तो बहुत सुन्दर लगती है तभी विकास गुप्ता कहते है कि जब भी वो इंडियन ड्रेस पहनती है तब तो प्रीटी जिंटा जैसें लुक आ जातें है और वो 40 साल की लगती भी नहीं है। उन्हें देखकर यही लगता है कि आज भी वो 30 या 32 साल की है। वही अर्शी और प्रियांक भी विकास की इस बात को लेकर सहमत है कि वो किसी भी हाल में 40 साल की नहीं है। तभी प्रियांक कहतें कि जब वो 25 या 26 की होगी तब तो कहर ढाती होगी। विकास कहते है कि वो शुरू से ही इतनी खुबसूरत लगती है।

बता दें शिल्पा शिंदे टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में से है, जो खूबसूरती के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से भी सापको अपना दीवाना बना चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com