बिग बॉस 11 वीकेंड के वार सलमान के निशाने पर होंगे विकास और शिल्पा, कौन होगा घर से बेघर ?

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Nov 2017 4:55:10

बिग बॉस 11 वीकेंड के वार सलमान के निशाने पर होंगे विकास और शिल्पा, कौन होगा घर से बेघर ?

बिग बॉस का यह हफ्ता रहा शिल्पा और विकास की लड़ाई के नाम रहा। इन दोनों की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई की विकास दोबारा घर से भागने की कोशिश करतें है।

बता दे, इस हफ्तें लग्ज़री बजट टास्क की कमान विकास और शिल्पा के हाथ में थी। इस टॉस्क में दोनों को एक मैनेजर की भूमिका निभानी है जिसे समय समय पर बिग बॉस का ऑर्डर पूरा करना है। इसके लिए दोनों घरवालों को कुछ दिहाड़ी देकर इन ऑर्डर को पूरा करवा सकते है। इस टास्क को विकास की टीम जीत लेती है। उसके बाद बिग बॉस सभी प्रतिभागियों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और उन्हें उनके लग्जरी बजट टास्क के परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं। वह बताते हैं कि घरवालें बिग बॉस द्वारा दिए गए कंसाइनमेंट को सही तरीके से पूरा नहीं कर पाए है, तो उन्हें इस हफ्ते लग्जरी बजट नहीं दिया जायेगा।

बिग बॉस घरवालों से बोलतें है कि वो किन्ही दो सदस्यों का नाम बताए जिन्होंने टास्क के दौरान ख़राब प्रदर्शन किया। तब घरवालों आपसी सहमति से विकास और मजहबी का नाम बताते है। इसके बाद इन दोनों को कालकोठरी में डाल दिया जाता है। परन्तु वहां पर भी शिल्पा विकास को परेशान करने का मौका नहीं छोडती है वो आकाश के साथ मिल कर उनको परेशान करती है। इस वजह से विकास काफ़ी परेशान हो जातें है और वो घर से भागने की कोशिश करतें है। बाद में बिग बॉस द्वारा उनको समझा कर रोक लिया जाता है।

दर्शकों के साथ-साथ घरवालों का भी ये मानना है कि शिल्पा जान बूझकर विकास को बहुत ज्यादा तंग कर रही हैं। खबर है कि आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रेटीज भी कलर्स चैनल के सोशल मीडिया पर पूरी तरह से शिल्पा के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं। बिग बॅास के घर में विकास गुप्ता के खिलाफ शिल्पा की हरकतों ने इस बार सभी को हैरान कर दिया है। हर कोई ये मांग कर रहा है कि सलमान खान को विकास गुप्ता का साथ देते हुए शिल्पा और आकाश ददलानी के खिलाफ कड़ा फैसला लेना चाहिए।

सूत्रों की मानें तो इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी को जमकर फटकार लगाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान बिग बॉस के मना करने के बावजूद विकास के घर से बार-बार भागने की कोशिश करने की हरकत पर भी उनकी क्लास लेंगे। वैसे खबर ये आ रही है कि इस बार शिल्पा और विकास में से कोई एक बाहर जा सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com