बिग बॉस 11 वीकेंड का वार - सलमान के निशाने पर विकास, घर से भागने को बताया कायरता

By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Nov 2017 10:18:29

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार - सलमान के निशाने पर विकास, घर से भागने को बताया कायरता

बिग बॉस इस हफ्तें विकास और शिल्पा के झगड़े ने सब हद पार कर ली। विकास शिल्पा से इतने परेशान हो गए कि वो घर से भागने की कोशिश करतें है। यहाँ तक की वो बिग बॉस को कहतें है वो पेनल्टी भी भरने को तेयार है परन्तु अब शिल्पा के साथ इस घर में नहीं रह सकतें। अब बात करतें है वीकेंड के वार की, यह तो जाहिर था कि इस बार सलमान विकास और शिल्पा की क्लास लगाने वालें है।

बता दे, इस वीकेंड के वार में सांड मिसिंग था और उसकी जगह ली कटघरे ने। सलमान घरवालों से पूछते है की इस कटघरे में किसको खड़ा करना चाहेंगे तो सब विकास का नाम लेतें है तो सलमान विकास को बोलतें है की वो वहां जाकर खड़े हो जाओ। विकास मजबूरन वह खड़े हो जातें है। उसके बाद सलमान घरवालों को एक पुरानी क्लिप दिखाते है जिसमे शिल्पा विकास को लगातार इरिटेट कर रही हैं। शिल्पा खाने के दौरान विकास को काफी तंग करते हैं जिसके बाद विकास खाना फेंक देते हैं और उनका गुस्सा फूट पड़ता है। उधर शिल्पा अपने शब्दों के बाणों के जरिए तंग करना जारी रखती हैं। इन सारी क्लिप्स को दिखाने के बाद सलमान वापस विकास के पास कटघरे में आते हैं। सलमान विकास को बताते हैं कि आपकी घर से बार-बार भागने की कोशिश कायरता में गिनी जाती हैं। विकास सलमान को बताते हैं कि मुझे दूसरों के एक्शन से नहीं बल्कि दूसरों के रिएक्शन से ज्यादा डर लगता है।

bigg  boss 11,Salman Khan,vikas gupta,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,विकास गुप्ता

सलमान विकास को शिल्पा की कड़वाहट की वजह बताते हैं। इतना ही नहीं सलमान विकास से भी पूछते हैं कि क्या आपने कभी किसी के साथ कास्टिंग काउच जैसा कुछ किया है तो विकास बताते हैं कि एक बार किसी ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत की थी। इसके बाद शिल्पा सलमान खान के सामने अपनी सफाई पेश करती हैं। सलमान शिल्पा की बात सुनने के बाद विकास को ही गुनाहगार ठहराते हैं क्योंकि उन्होंने शिल्पा की जेनुअन सफाई को अस्वीकार कर दिया।

सलमान खान विकास को समझाते हैं कि विकास बाकी सब तो ठीक है लेकिन यह घर से भागने वाली आपकी कोशिश थोड़ी गलत है। सलमान विकास और शिल्पा को समझाते हैं कि वह मानते हैं कि घर के बाहर आप दोनों का एक पास्ट है जो आपका पीछा नहीं छोड़ेगा लेकिन देखना यह होगा कि कौन किसको ज्यादा देर तक बर्दाश्त कर सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com