बिग बॉस 11 : हिना के बाद अब शिल्पा शिंदे ने भी कर डाली यह हरक़त जिससें...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Dec 2017 1:18:29

बिग बॉस 11 : हिना के बाद अब शिल्पा शिंदे ने भी कर डाली यह हरक़त जिससें...

अपने 8 हफ्तें पुरे कर चूका बिग बॅास सीजन 11 इन दिनों घरवालों के दिए गए बयानों से काफ़ी सुर्खियों में आया हुआ है। जहाँ हिना कई टीवी एक्टर्स को लेकर बयानबाज़ी करती नज़र आ चुकी है जिसकी वजह से ट्विटर पर काफ़ी ट्रोल हो रही है वही अब घर की एक और सदस्य शिल्पा शिंदे ने भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बोलती नजर आ रही हैं। बता दे, बिग बॉस के घर से एक अनसीन विडियो वायरल हो रहा है जिसमे हम देख सकतें है शिल्पा और विकास आपस में बात कर रहे है। दोनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टरों के बारें में बात कर रहे है। शिल्पा कहती है 'मराठी एक्टर काफी अच्छे होतें है लेकिन उनमें काफ़ी ईगो यानि अहंकार होता है। मराठी लोगो का एक ही प्रॉब्लम होता है काफ़ी अहंकारी होतें है'।

बता दे, कुछ दिन पहले हिना हिना भी घर में बैठे-बैठे दुसरे टीवी को-एक्टर्स गौहर खान, साक्षी तंवर और संजीदा शेख पर ताना मारते हुए नज़र आ चुकी है, जिसमे उन्होंने पहले गौहर खान के फोल्लोवेर्स को लेकर उन पर ताना कसा। अपने फॉलोवर्स के बारें में बात करतें हुए बोली मेरे आधे के आधे फॉलोवर्स भी नहीं हैं गौहर के पास। उसके बाद हिना साक्षी तंवर की तारीफ़ करती हुई बोलती है कि वो अच्छी एक्ट्रेस है, दंगल में उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन इशारे इशारे में साक्षी की आँखों के बारे कमेंट करतें हुए कहती है कि हाँ उनकी आँखों में थोड़ी प्रॉब्लम है और वो भैंगी है और अभिनेत्री संजीदा शेख के लिए हिना ने कहा, "संजीदा असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं। एंजल लगती हैं। मैंने उनके साथ बहुत काम किया हैं। लेकिन स्क्रीन पर वह इतनी अच्छी नहीं लगती"। इसके बाद टीवी की कई एक्ट्रेस और एक्टरों ने ट्वीटर पर हिना की जमकर लताड़ लगाईं है।

शिल्पा की इस हरक़त पर लोगो ने ट्विटर पर उनकी खिचाई करना चालू कर दिया है...

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com