#BB11 : 'वीकेंड का वार' में सलमान ने दे डाली शो छोड़ने की धमकी !

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Oct 2017 00:04:01

#BB11 : 'वीकेंड का वार' में सलमान ने दे डाली शो छोड़ने की धमकी !

यह तो हम सब जानतें है कि 'बिग बॉस 11' के घर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है और इस बिगड़ते माहौल के चलते सलमान काफ़ी गुस्सा भी है। सलमान ने वीकेंड का वार में एक-एक कर के सब घर वालों की क्लास लगाई। सबसे पहले उन्होंने जुबैर को लताड़ा।

सलमान ने जुबैर खान से कहा कि अगर 'तुझे कुत्ता ना बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं।' सलमान ने ये भी खुलासा किया कि जुबैर दाउद का रिश्तेदार नहीं है। वह झूठे दावे कर लोगों को डराता है। और गुस्सें में आकर सलमान ने 'बिग बॉस" शो को छोड़ने की धमकी दे डाली।

सलमान ने सख्त लहजे में कहा कि अगर घर के सदस्य सही तरीके से नहीं रहेंगे और घर के नियमों को तोड़ेंंगे तो सब बाहर जाएंगे। सलमान ये भी कहा कि अगर चैनल या प्रोडक्शन वाले सस्ती हरकतों से टीआरपी पाना चाहते हैं तो वे इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com