#BB11 : अपने गलत बर्ताव की वजय से घर का सबसे हैंडसम सदस्य हुआ बाहर !

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Oct 2017 11:41:39

#BB11 : अपने गलत बर्ताव की वजय से घर का सबसे हैंडसम सदस्य हुआ बाहर !

'बिग बॉस-11' का पहला हफ्ता पूरी तरह से हंगामे के नाम रहा। जैसा कि खबर आई थी कि विकास गुप्ता और आकाश ददलानी के बीच हुई लड़ाई में आकाश को चोट आई है। परन्तु एक खबर और आई है वो सच में चौकाने वाली है, एमटीवी रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम प्रियांक को सलमान ने घर से बाहर कर दिया है। हुआ यूँ कि प्रियांक ने विकास और आकाश की लड़ाई के बीच हस्तक्षेप किया। इसकी खबर आधे घर वालो को नहीं थी कि देर रात बिग बॉस का घर एक अखाड़े में बदल गया था। विकास और प्रियांक ने अपनी अकड़ दिखातें हुए आकाश को बहुत दबाने की कोशिश की, और प्रियंक ने अपना आपा खोते हुए आकाश को जोरदार तमाचा रसीद कर दिया । हीना खान वहा यह सब देख कर आकाश को ही गलत ठहरा रही थी तभी दो घर वालों ने आकर इनकी इस झड़प को रोकने की कोशिश की।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank sharma,bigg boss updates ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक शर्मा

सलमान को इस बात की खबर पहले से थी कि प्रियांक ने आकाश को तमाचा मारा है और इसकी कार्रवाई करते हुए सलमान ने प्रियांक शर्मा को घर से बाहर कर दिया। प्रियांक के बाहर जाने के बाद उनके फैंस जरूर मायूस हो जाएंगे। किसी को उम्मीद नहीं थी की ऐसा प्रियांक घर से बाहर हो जहेगा। सबको यह उम्मीद थी कि अपनी लोकप्रियता के कारण प्रियांक शो में अंत तक टिकने का जज्बा रखते थे। मगर अपने गलत बर्ताव के चलते उन्हें अब घर से बाहर होना पड़ा।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank sharma,bigg boss updates ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक शर्मा

वीकेंड के वार में सलमान ने इस बात को सबसे आखरी तक इसलिए रोक कर रखा क्यूंकि वे पहले घर में चल रही आपतिजनक भाषा के मामले को सुलझाना चाहतें थे और वीकेंड के वार के सबसे बड़े धमाके से घर के सभी सदस्यों के मन में डर पैदा करना चाहतें थे। सलमान सब घर वालो को यह समझाना चाहतें थे कि गालिया बोल कर या मार पीट कर के TRP नहीं बढाने देंगे और इसका अंदाज़ा घरवालो को नहीं है कि बाहर जाकर उनकी इज्ज़त बड़ेगी नहीं घट जायेगी।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank sharma,bigg boss updates ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक शर्मा

इस हफ्ते प्रियंक एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जो बिना नॉमिनेट हुए घर से बाहर चले गए। यह देखने के बाद घरवालों को यह सीख मिल गई होगी की अगर वो भी घर में कुछ गलत करेंगे तो सलमान इसको बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे।

इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, जुबैर खान, अर्शी खान, बंदगी कालरा और ज्योति कुमारी है। प्रियंक के घर से बाहर होने के बाद सबसें बड़ा सवाल आता है क्या सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अब सुरक्षित है?

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com