बिग बॉस 11: रणविजय सिंह ने इस बात पर प्रियांक शर्मा का दिया साथ !

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Nov 2017 11:40:36

बिग बॉस 11: रणविजय सिंह ने इस बात पर प्रियांक शर्मा का दिया साथ !

पहले दिन से विवादों में घिरा बिग बॉस सीजन 11 अपने 30 दिन पुरे कर चूका है। अपने पहले हफ्ते में बिग बॉस ने दो कंटेस्टेंट को घर से बेघर किया था। एक जुबैर खान जिनको कम वोट मिलने के कारण और घर में गंद फेलाने के कारण घर से बेघर कर दिया था वही दुसरे कंटेस्टेंट थे प्रियांक। प्रियांक ने आकाश डडलानी पर हाथ उठाया था और इसके बाद ही सलमान ने प्रियांक को घर से बेघर कर दिया था। लेकिन पिछले हफ्ते प्रियांक दोबारा घर में लाये गए है परन्तु घर में आतें है प्रियांक ने एक गलती कर डाली। प्रियांक ने अर्शी की पर्सनल बात को लेकर उनको टारगेट किया। जिसके बाद सलमान ने प्रियांक और घर वालों को चेतावनी देतें है कि घर में सिर्फ घर के चार दीवारी के अंदर की बातें होंगी। कोई भी कंटेस्टेंट किसी की कास्ट, क्रीड या सेक्सुएलिटी को लेकर कमेंट नहीं करेगा अगर ऐसा किसी ने भी किया तो मैं उसको घर से बाहर निकाल दूंगा।

घर के अंदर प्रियांक के रवैये को लेकर जहाँ इन दिनों लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे है वहीं घर के बाहर मौजूद एक शख्स प्रियांक का खुलकर सपोर्ट कर रहा है। जी हाँ वो शख्स कोई और नहीं बल्कि रणविजय सिंह हैं। जी हाँ प्रियांक रोडीज और स्प्लिट्सविला जैसे शोज का हिस्सा रह चुके है और इन शोज को रणविजय होस्ट कर चुके हैं।

इस सिलसिले में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रणविजय ने कहा कि जब यह सब हुआ तो मैं स्पेन में था। जब मैं वहाँ से वापस आया तो मुझे प्रियांक का मिस कॉल आया था। मुझे यह जानकर काफी हैरानी हुई कि वह घर से बेघर कर दिया गया है। मैंने उससे पूछा कि उसे लगता है कि वो गलत है? तो उसने कहा कि वह गलत नहीं है। मैंने उससे पूछा क्या उसे उस घटना के बाद कोई मलाल है? उसने जबाव दिया कि मुझे जो ठीक लगा मैं उसके लिए खड़ा हुआ। मैंने उसे कहा कि अगर तुम्हें लगा है कि तुम सही हो तो तुम्हें उसके नतीजों से गुजरना होगा।

इसके अलावा रणविजय ने कहा है कि कभी कभी जिंदगी में आप कुछ इसलिए भी कर जाते हो क्योंकि आप जवान हो। लेकिन अगर जो किया गया है उसे किसी सही वजह से किया गया है और अगर आपमें उसके नतीजों को भी भुगतने की हिम्मत है तो ठीक है। मैं इस मामले के दूसरे पहलू को भी जानना चाहता हूँ। क्योंकि मैं खुद कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुका हूँ। मुझे नहीं पता है कि इसमें कितनी एडिटिंग की गई है। ऐसा कई बार होता है जब कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कई बार भड़काते हैं। अगर आपने किसी अच्छे कंटेस्टेंट को इस व्यवहार के लिए घर से निकाला है तो बहुत ही अच्छी तरह से खेल खेला जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com