बिग बॉस 11 : आज होगी प्रियांक की घर में एंट्री और क्या पूजा दिला पाएगी घरवालों को लक्ज़री बजट!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Oct 2017 2:35:39

बिग बॉस 11 : आज होगी प्रियांक की घर में एंट्री और क्या पूजा दिला पाएगी घरवालों को लक्ज़री बजट!

बिग बॉस में आज रात प्रियांक की घर में एंट्री होने जा रही है। जिसकी ख़बर घरवालों को नहीं है। बता दें बिग बॉस के पहले हफ्ते के वीकेंड के वार में विकास और आकाश की लड़ाई के बीच में घुसकर आकाश पर हमला करने के चलते प्रियांक को घर से बेघर होना पड़ा था। प्रियांक ही बिग बॉस 11 से बाहर होने वाले पहले कन्टेस्टेंट थे। प्रियांक के साथ-साथ लड़कियों से बदतमीजी और गाली देने के चलते जुबैर खान को भी शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

प्रियांक के घर में वापिस आने पर घरवालें बिल्कुल आश्चर्य में पड़ने वाले हैं घर के कुछ सदस्य ऐसें भी होंगे जिनको प्रियांक के वापिस आने पर ख़ुशी होगी पर कुछ ऐसें भी जिनको गुस्सा आयेंगा, अगर बात करें खुश होने वालें सदस्यों की तो दो नाम है बेनफाशा और विकास जिन्हें प्रियांक के आने पर ख़ुशी होगी और गुस्सें की बात करें तो आकाश एक ऐसें सदस्य होंगे जिन्हें तकलीफ़ होगी क्यूंकि प्रियांक के दोबारा शो में आने की खबर सुनकर आकाश गुस्से में आ गए और घर में जोर-जोर से चिल्लाने के साथ-साथ तकियों को इधर से उधर फेंके जा रहे थें। आकाश ने शो के प्रोड्यूसर को लेकर भी बहुत बातें कही है।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank sharma,dhinchak pooja,arshi khan,hina khan,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,प्रियांक शर्मा,अर्शी खान,हिना खान

बता दें कल रात (गुरुवार) के एपिसोड में घरवालों की सहमती से बिग बॉस द्वारा पूछे जाने पर कि वो किस एक सदस्य को कालकोठरी में डालना चाहतें है तो सब घर वालें पूजा का नाम लेतें है। तो बिग बॉस पूजा को बोलतें है की आप कालकोठरी में रहेंगी। उसके बाद हिना जो की घर की कप्तान है बिग बॉस बोलतें है की वो किन्ही दो घरवालों का नाम बताये जिनको वो चाहती है कालकोठरी में भेजना। तो हिना पहला नाम आकाश का लेती है और दूसरा नाम पूछने पर हिना अर्शी का नाम लेती है। उसके बाद बिग बॉस इन दोनों सदस्यों को आदेश देतें है की यह दोनों भी पूजा के साथ कालकोठरी में रहेंगे।

उसके बाद घरवालों की गलतियों की वजय से बिग बॉस लक्ज़री बजट काट कर जीरो कर देतें है। लेकिन बिग बॉस एक और मौका देतें है। बिग बॉस चाहतें है कि पूजा घरवालों पर एक रैप तैयार करें और अगर पूजा अच्छा गाना बना लेती है तो घरवालों को लक्ज़री बजट वापिस मिल जायेंगा। पूजा की मदद ले लिए आकाश और अर्शी का नाम लिया जाता है जो कालकोठरी में है। अब देखना है की पूजा अच्छा गाना बना पाती है की नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com