बिग बॉस घर में आतें ही प्रियांक ने बंदगी को किया आगाह, पुनीष से रहे दूर !

By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 Oct 2017 01:19:07

बिग बॉस घर में आतें ही प्रियांक ने बंदगी को किया आगाह, पुनीष से रहे दूर !

बिग बॉस के घर में सबसे पहले बेघर हुए प्रियांक की वापिस एंट्री हो गई है। प्रियांक के वापिस आने पर घर में सब इमोशनल हो जातें है। जब गले मिलकर प्रियांक का स्वागत करतें है। उसके बाद प्रियांक बंदगी को आगाह करतें हुए कहते है कि पुनीष शादीशुदा है और उसका एक बच्चा है। दोस्ती तक सब ठीक है परन्तु प्यार है तो पुनीष से दूर रहे। वहीं बंदगी जब पुनीष से उसके बच्चे के बारे में पूछती है तो वो अपनी बहन और भोले बाबा की कसम खाकर साफ इंकार करता है।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank,bandagi kalra,puneesh,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक,बंदगी कालरा,पुनीष

गौरतलब है कि प्रियांक की हाल ही वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई है लिहाजा उन्हें बाहरी दुनिया में पुनीष और बंदगी की लव स्टोरी की सुर्खियों का भी पता है। बता दें दिवाली के दिन बंदगी की पीठ पर पुनीष क्रीम लगाते भी नजर आए थे। दोनों के लेट नाइट लिपलॉक सीन्स तो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन बंदगी पुनीष से प्यार होने से इंकार कर रही हैं। बंदगी बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर डेनिस नागपाल के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में हैं। हालांकि वे ये नहीं जानती हैं कि पुनीष के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से डेनिस उनसे रिश्ता तोड़ चुके हैं और उनके साथ ही सारी फोटोज डिलीट कर चुके हैं। वे साफ तौर पर कह चुके हैं कि बंदगी उनके लायक नहीं है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भी बंदगी से रिश्ते तोड़ने की बात बयां की थी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बंदगी के साथ रिश्ता खत्म करने का पोस्ट लिखा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com