बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलते ही प्रियांक शर्मा ने हिना के बारें में बोली इतनी बड़ी बात...

By: Priyanka Maheshwari Sun, 31 Dec 2017 1:55:27

बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलते ही प्रियांक शर्मा ने हिना के बारें में बोली इतनी बड़ी बात...

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में कल के वीकेंड के वार पर प्रियांक शर्मा घर से बेघर हो गए और जैसा की हम सब जानतें है की जो कंटेस्टेंट घर से निकलता है तो वो अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ कई चौकाने वालें खुलासे भी करता है। ऐसा ही प्रियांक ने भी किया एक इंटरव्यू के दौरान हिना को लेकर प्रियांक ने ऐसी बात बोल दी जिसकों सुन एक बार तो हिना के फेंस को झटका लगने वाला है।

इंटरव्यू के दौरान जब प्रियांक से पूछा गया कि हिना के ऊपर इल्जाम लग रहे है कि वह स्टेटमेंट बदलती रहती हैं? क्या आपको भी लगता है कि, हिना कभी गलत नहीं होती है? इस सवाल के जवाब में प्रियांक ने कहा कि 'हाँ वह भूलती हैं। हिना को प्रॉब्लम है भूलने की और ये हम सब लोग जानते हैं इसीलिए उनको बादाम दिए जाते है। ऐसा नहीं है कि वह कभी गलत नहीं है। घर में ऐसा कोई भी नहीं है जो कभी गलत नहीं हो। ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी और इस खेल का हिस्सा है।'

बता दें कि हिना और प्रियांक की दोस्ती इस घर में खूब देखने को मिली हालांकि बीते दो-तीन हफ्तों से प्रियांक की दोस्ती फिर से विकास गुप्ता से हो गई थी। खैर अब प्रियांक के जाने के बाद घर में 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हुए और अब देखना होगा कि फिनाले की रेस में कौन कौन शामिल होगा। और जैसा की हम सब जानतें है की जो कंटेस्टेंट घर से निकलता है तो वो अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ कई चौकाने वालें खुलासे भी करता है। ऐसा ही प्रियांक ने भी किया एक इंटरव्यू के दौरान हिना को लेकर प्रियांक ने ऐसी बात बोल दी जिसकों सुन एक बार तो हिना के फेंस को झटका लगने वाला है।

इंटरव्यू के दौरान जब प्रियांक से पूछा गया कि हिना के ऊपर इल्जाम लग रहे है कि वह स्टेटमेंट बदलती रहती हैं? क्या आपको भी लगता है कि, हिना कभी गलत नहीं होती है? इस सवाल के जवाब में प्रियांक ने कहा कि 'हाँ वह भूलती हैं। हिना को प्रॉब्लम है भूलने की और ये हम सब लोग जानते हैं इसीलिए उनको बादाम दिए जाते है। ऐसा नहीं है कि वह कभी गलत नहीं है। घर में ऐसा कोई भी नहीं है जो कभी गलत नहीं हो। ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी और इस खेल का हिस्सा है।'

बता दें कि हिना और प्रियांक की दोस्ती इस घर में खूब देखने को मिली हालांकि बीते दो-तीन हफ्तों से प्रियांक की दोस्ती फिर से विकास गुप्ता से हो गई थी। खैर अब प्रियांक के जाने के बाद घर में 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हुए और अब देखना होगा कि फिनाले की रेस में कौन कौन शामिल होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com