
बिग-बॉस के 10 अक्टूबर वालें एपिसोड में घरवालों को लक्जरी बजट के लिए एक टास्क मिला। इसमें बिग-बॉस घरवालों को एक कार्य देते हैं जिसे सारे घरवालों को मिलकर करना होगा। कार्य का नाम है - 'राजा रानी की कहानी'। इसके चलते घर में हितेन को राजा का किरदार निभाने को कहा जाता है। वहीं कहानी में राजा की दो रानियां हैं, अर्शी और शिल्पा। इस दौरान बाकी घर वाले इन दो रानियों के समर्थक बनतें है। इस दौरान घर वाले अलग-अलग रंगों की ईंटों से अपनी-अपनी दीवारें बनातें है। वहीं दोनों गुट एक दूसरे के काम में टांग भी अडाते है। गेम के दौरान हिना को चोट भी लग जाती है।

गेम शुरू होता है बिग बॉस ने पहले ही शिल्पा और अर्शी को उनके किरदारों के बारे में बताया हुआ है। शिलपा इसमें अच्छी और अर्शी बुरी रानी बनी हुई हैं। घर में गेम शुरू हो चुका है, गेम में राजा को दोनों रानियां रिझा रही हैं, वहीं घर के बाकी सदस्य दास-दासी बने हुए हैं। इस तरफ राजा बने हितेन सपना से कहते हैं कि रानी के पैरों में दर्द हो रहा है, दबा दीजिए। लेकिन सपना ये काम करने से मना कर देती हैं। बस फिर क्या था अर्शी को फिर एक मौका मिल जाता है सपना को नीचा दिखाने का। आपको बता दे की बिग बॉस के पहले दिन से सपना और अर्शी में अच्छी ट्यूनिंग बेठ रही थी दोनों एक दुसरे को दोस्त कह रहे थे परन्तु अब इस दोस्ती में दरार आगई है और दोनों एक दुसरे के कट्टर दुश्मन बन गए है।

अर्शी सपना के पीछे पड़ जाती हैं कि सपना को उनके पैर दबाने ही पड़ेंगे। लेकिन सपना इसके लिए साफ इनकार कर देती हैं। विकास सपना के साथ खड़े होते हैं और यह काम करने के लिए मना करते हैं। टास्क खत्म होते ही सपना गुस्से में आ जाती हैं। वह गु्स्से में अर्शी के पास जाती हैं तभी हितेन बीच में आ जाते हैं कि ऐसा मत करो। हितेन का इन दोनों के बीच में आने से दोनों की लड़ाई होते होते रुक जाती है।
















