बिग बॉस 11 : बिकिनी पहन टास्क के दौरान कुछ इस अंदाज़ में दिखे प्रियांक, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Dec 2017 3:57:52

बिग बॉस 11 : बिकिनी पहन टास्क के दौरान कुछ इस अंदाज़ में दिखे प्रियांक, देखे तस्वीरे

रियालिटी शो बिग बॉस 11 में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। हाल ही में घर वालों को लक्जरी बजट टास्क (बीबी लैब) सौंपा गया जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांट दिया। विकास गुप्ता की टीम में अर्शी खान, लव त्यागी और शिल्पा शिंदे है। वहीं दूसरी टीम में हिना खान की है जिसमें प्रियांक शर्मा, हितेन तेजवानी और आकाश डडलानी है और घर के बाहर गार्डन एरिया को एक लैब का रूप दिया गया है। कल के एपिसोड में हमने देखा था कि हिना खान की टीम कल रोबोट्स बनी नज़र आई थी। इस टास्क में जब भी बिग बॉस 'बज़र' बजायेंगे तब गार्डन एरिया में मौजूद एक दरवाज़े को घर के संचालक पुनीश शर्मा खोलेंगे। समय-समय पर बिग बॉस द्वारा रोबोट्स के अंदर कई इमोशन्स को लाने के लिए इस बोर्ड पर लिखा जायेंगे। रोना, हँसना और गुस्सा इस इमोशन्स को रोबोट्स के अन्दर लाना दूसरी टीम का टास्क होगा। विकास की टीम ने इस टास्क को बड़ा ही मन लगा कर किया। इतना ही नहीं लव का एक नया रूप देख हिना खान की टीम की हंसी छुट गयी

वहीं, आज के एपिसोड में विकास गुप्ता की टीम रोबोट्स बनी नज़र आएँगी। जहा कल लव ने लड़की का रूप लिया था वही आज प्रियांक शर्मा ने इस टास्क के लिए स्विमिंग कॉस्ट्यूम ही पहन लिया है और वो भी हिना खान का। उन्होंने पोल्का डॉट स्विमिंग सूट पहना है। जिसमें वो काफी क्यूट नज़र आ रहे है। अब आगें ये देखना है कि प्रियांक उन रोबोट को हंसाने में सफल होंगे या नहीं।

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget,bb lab,priyank,tv news,reality tv show,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget,bb lab,priyank,tv news,reality tv show,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com