#BB11 : पिछले वीकेंड की जैसे इस वीकेंड भी होगा बिग बॉस में धमाका, इन दो लोगों की होगी एंट्री

By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Oct 2017 11:45:00

#BB11 : पिछले वीकेंड की जैसे इस वीकेंड भी होगा बिग बॉस में धमाका, इन दो लोगों की होगी एंट्री

पिछले वीकेंड की जैसें आने वाला वीकेंड भी बिग बॉस के घरवालों के लिए धमाकेदार रहने वाला है। पहले ख़बर आई थी कि प्रियांक शर्मा जिन्हें पिछले वीकेंड बाहर निकाल दिया था वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये वापिस घर में आने वाले है वही अब एक और धमाकेदार खबर आरही है कि बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी शो में आने वाले हैं। मनु पंजाबी बिग बॉस 10 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए थे। वे विजेता मनवीर से हारे थे।

bigg boss 11,Salman Khan,manu punjabi,sargun mehata,bigg boss updates,bigg boss ,बिग बॉस,सलमान खान,मनु पंजाबी,सरगुन मेहता

इंडियनएक्सप्रेस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये दोनों इस वीकेंड शो में दिखेंगे, लेकिन आपको यह लग रहा है कि वो घर के अंदर जाएंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल दोनों पैनलिस्ट बन कर आएंगे और घरवालों के हफ्ते भर के काम और बर्ताव पर अपनी राय देंगे।

मनु कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी राय देंगे तो वहीं सरगुन दर्शक की तरह घरवालों के बर्ताव पर बात करेंगी।

bigg boss 11,Salman Khan,manu punjabi,sargun mehata,bigg boss updates,bigg boss ,बिग बॉस,सलमान खान,मनु पंजाबी,सरगुन मेहता

अब अगर प्रियांक के वापिस घर में आने की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांक वापिस मुंबई आ गए हैं और पूरी तैयारी में है वापिस घर में जाने के लिए। अगर प्रियांक की घर में वापिस एंट्री होती है तो वो इस बार पड़ोसी बनकर घर में वापसी करेंगे। आपको बता दे कि पिछले हफ्ते विकास और आकाश की लड़ाई में प्रियांक भी कूद गए थे और प्रियांक ने गुस्से में आकर आकाश को थप्पड़ मार दिया था। प्रियांक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने आकाश को एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ जड़ दिए थे। बिग बॉस के घर के रूल के मुताबिक घर में हाथापाई की इजाजत बिलुकल भी नहीं है। खबरों की मानें तो प्रियांक की इस हरकत पर शो के निर्माताओं ने उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com