बिग बॉस 11 : लुसिंडा ने अपने एलिमिनेशन का जिम्मेदार इन दो पड़ोसियों को बताया !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Oct 2017 00:28:54

बिग बॉस 11 : लुसिंडा ने अपने एलिमिनेशन का जिम्मेदार इन दो पड़ोसियों को बताया !

बिग बॉस सीजन 11 के घर से दो हफ्तों में चार सदस्यों की विदाई हो गई। प्रियांक शर्मा, जुबेर खान, शिवानी दुर्गा के बाद अब लुसिंडा भी घर से बेघर हो गई। लुसिंडा अपने बेघर होने से नाखुश हैं। लुसिंडा की माने तो उनका कहना है कि पड़ोसी सदस्यों की वजह से आउट हो गईं। लुसिंडा का कहना है कि पड़ोसियों की गलती की सजा उन्हें मिली है। उन्हें अभी और दूर तक जाना था।

लुसिंडा ने बताया कि लव और मेहजबीं की वजह से वह घर से बाहर हो गईं। लव और मेहजबीं थे जो अपना किरदार ठीक से निभा नहीं पाए। यह दोनों बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को ज्यादा देर तक होल्ड नहीं कर पाए, जिसकी सजा मुझे मिली और मैं एलिमिनेट हो गईं। लुसिंडा कहती हैं, ‘मैं अपने एलिमिनेशन के चलते बहुत डिसअपॉइंटेड हूं।

bigg boss 11,Salman Khan,lucinda nicholas,eliminate,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,लुसिंडा

उन्होंने कहाँ लव होमो-सेक्शुअल बनने में कंफर्टेबल नहीं थे। इसके बाद जब विकास ने उनसे कुछ सवाल किए जिसके जवाब वह ठीक से दे नहीं सके। जब मैं और सभ्यसांची अपने किरदार में थे लव अपने किरदार को बिलकुल भी निभा नहीं पा रहे थे। ‘

इसके बाद लुसिंडा कहती हैं कि बिग-बॉस के घर में भाषा उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। अब मैं पूरी बातचीत हिंदी में कर सकती हूं। जब मैं शो में एंटर हुई तो यहां भाषा की दिक्कत आई। लेकिन बाद में आदत हो गई। इस दौरान मैंने गेम को समझने में काफी वक्त लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com