बिग बॉस 11 हिना खान ने किया साउथ एक्ट्रेस पर 'गंदा कमेंट', ट्विटर पर हुई ट्रोल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Oct 2017 5:10:39

बिग बॉस 11 हिना खान ने किया साउथ एक्ट्रेस पर 'गंदा कमेंट', ट्विटर पर हुई ट्रोल

बिग बॉस 11 अपने पहले एपिसोड से सुर्खियों में बना हुआ है। अपने 4 सदस्यों को खोने के बाद बिग बॉस में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। ढिंचैक पूजा की एंट्री पर घरवालों ने उनका मजाक बनाया। वही हाल ही में हुए लक्ज़री बजट टास्क में पूजा इतनी परेशान हो गई कि वो रोने लग गई। पूजा की एंट्री के बाद घर में आज एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है प्रियांक शर्मा। पहले हफ्ते में बाहर हुए प्रियांक घर में वापिस एंट्री करने वालें है। जिसकी ख़बर अभी घरवालों को नहीं है।

बिग बॉस में हिना खान अपनी बहू वाली इमेज को बदलने आयी है और अपने रोज़ के रवियो से सबको चौका रही है। हाल ही में हिना के एक चौकाने वाला ख़ुलासा किया है। उन्होंने कहाँ कि उन्हें इस बात का दुःख है कि वो साऊथ की एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बन नहीं पायी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें साऊथ की दो बड़ी फिल्मों के ऑफर आये हुए लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें वजन बढाने के लिए कहा गया था।

हिना ने बताया कि उसे महेश बाबू और वेंकटेश की एक ऐसी फिल्म हाथ लगी थी। इस फिल्म में दो हीरोइने का होना तय था। जिसमे से एक किरदार निभाने का ऑफर टीवी की लाडकी बहु को भी आया था लेकिन उन्होंने कुछ पर्सनल कारनवश इस फिल्म को करने से मना कर दिया। जिस बात का दुःख उन्हें आज भी है। यह फिल्म साऊथ की सुपरहिट फिल्म श्रीतम्मा वकितलू सीरीमले चेतू (Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu) जिसके लिए हिना खान को ऑफर आया था। इस फिल्म में वेंकटेश और महेश बाबू पूरे 15 साल बाद बड़े परदे पर एक साथ आ रहे थे। फिल्म में इनदोनो बड़े एक्टर के साथ समानता प्रभू और अंजलि को साइन किया गया था। अगर, हिना ने इस फिल्म को रिजेक्ट नहीं किया होता तो आज हिना भी साऊथ की फिल्मों का एक जाना माना नाम होती।

बहरहाल, हिना ने आज साऊथ की एक्ट्रेस पर निशाना बनाया है। गौरलतब है कि हिना के इस कमेंट के बाद हंसिका मोटवानी ने हैशटैग Shamehinakhan की शुरुआत की है। उन्होंने हिना पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर सलमान का क्या रिएक्शन होता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com