बिग बॉस 11 : हिना ने किया विकास को लेकर चौकाने वाला खुलासा सुन पुनीश और लव के उड़ें होश!!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Dec 2017 12:16:54

बिग बॉस 11 : हिना ने किया विकास को लेकर चौकाने वाला खुलासा सुन पुनीश और लव के उड़ें होश!!

बिग बॉस शो को ख़त्म होने में अब कुछ ही दिन बाकि है और प्रतियोगी अभी से यह प्लानिंग करने लगे हैं कि उसे आने वाले दिनों में क्या-क्या करना है। वही घर से कुछ चौकाने वाली बातें भी सुनाई देने लगी है। बता दे, हिना का एक विडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे हिना, पुनीश,लव और शिल्पा किचन में बैठे आपस में बात कर रहे होतें है। हिना कहती है कि विकास दो दिन से नहीं नहाया। तभी लव कहता है की वो पुराना पिज़्ज़ा भी खा जाता है। यह सुन पुनीश चौक कर कहता है की सही में दो दिन से नहीं नहाया।

तभी हिना खान कहती है कि 'कम से कम आपको अपना शरीर तो साफ रखना चाहिए ताकि आपसे बदबू न आये।' इसके बाद पुनीश कहते हैं कि, 'वो चीजें तो अच्छी यूज़ करता है सब।' तो हिना कहती हैं कि, 'चीजें तो अच्छी यूज़ करता है लेकिन आदतें खराब हैं।' तभी लव कहतें है की वो अच्छी चीजों से ही मामला सेट है तभी पुनीश कहता है की अब कहा काम कर रहा है तभी लव कहता है कि कब तक काम करेगा जब आप जहर पाल लोंगे तो। वही हिना कहती है कि उसने अपने हाथों के नीचे जहर पाल कर रखा है तभी लव कहतें है की उसकें मुहं से भी बहुत बदबू आती है। अब सोचने वाली बात यह है की ऐसा क्या हुआ जो विकास दो दिन से नहीं नहाये।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com