बिग बॉस 11: हिना खान ने अपने ब्वायफ्रेंड रॉकी के कपड़ों को लेकर लव को कही इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Dec 2017 2:21:00

बिग बॉस 11: हिना खान ने अपने ब्वायफ्रेंड रॉकी के कपड़ों को लेकर लव को कही इतनी बड़ी बात

बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट हिना खान अपने कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और हिना ने यह भी कबूला है कि बिग बॉस के घर में सौ से भी अधिक नाइटसूट लेकर आईं हैं। 'वीकेंड के वार' में विकास गुप्ता सलमान खान से भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं, की हिना हर रोज एक नई नाइट ड्रैस पहनती हैं। लगता है शायद की हिना खान को एक कपड़े को दोबारा पहनना पसंद नहीं हैं और वो शायद यही चाहती है की उनका ब्वायफ्रेंड राकी जायसवाल भी एक कपड़ें को दोबारा न पहने। यह बात खुद हिना ने कहीं, दरहसल बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में हिना खान अपने दोस्त लव त्यागी से कहती है, मैं रो (रॉकी) से गुस्सा हूं। उसके पास इतने सारे जैकेट है, और वो दोबारा वहीं जैकेट पहनकर शो में आया है। जो पहले पहनकर आ चुका है। शायद आपको याद होगा की कुछ सप्ताह पहले हिना खान से मिलने आए उनके ब्वायफ्रेंड राकी ने लैदर की ब्लैक कलर की एक जैकेट पहनी थी और इस बार फिर से रॉकी वही जैकेट पहन शो आ गए हैं। जो बात हिना खान को बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही और शायद इस बात से वो गुस्सा भी है।

बता दें कि बिग बॉस के पड़ोसी घर में सभी प्रतियोगियों के घर वाले पड़ोसी बनकर रहने आए हैं। जो इस हप्तें के लग्जरी बजट टास्क में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें हिना खान के ब्वायफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी पड़ोसी घर में एंट्री हुई है। पर रॉकी हमें उस जैकेट में नहीं दिखे जो वो पहली बार पहनकर आए थे।

दरअसल, बिग बॉस के पड़ोसी घर में सभी प्रतियोगियों के घर वाले पड़ोसी बनकर रहने आए हैं। जो इस हप्तें के लग्जरी बजट टास्क में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें हिना खान के ब्वायफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी पड़ोसी घर में एंट्री हुई है।

वही आज एक बार फिर सभी सदस्यों को अपने परिजनों से मिलने का मौका मिलने वाला हैं। जिसमें हिना खान भी अपने ब्वायफ्रेंड रॉकी जायसवाल से मिलने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com