#BB11 : फूट-फूट कर रोईं हिना तो बचाव में कूदा बॉयफ्रेंड रॉकी, शिल्पा और अर्शी पर किया वार

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Oct 2017 00:37:24

#BB11 : फूट-फूट कर रोईं हिना तो बचाव में कूदा बॉयफ्रेंड रॉकी, शिल्पा और अर्शी पर किया वार

बिग-बॉस सीजन 11 के सदस्यों के बीच धीरे-धीरे फूट पड़नी शुरू हो गई है। हिना खान को अर्शी खटकने लगी हैं। दोनों के बीच घर पर हुए विवाद के चलते हिना ने कहा कि अर्शी ने उन्हें गाली दी है। हिना ने कहा,’मुझे इस घर में नहीं रहना.. लोगों को खेलना है तो खेलें लेकिन गंदी गालियां न दें। मैं इस घर में रहना नहीं चाहती। मुझे दुख है कि मेरे घर वाले ये सब देख रहे हैं।’ हिना को रोता देख प्रियंक को रहा नहीं गया और दौड़कर उनके पास आया और गलें लगा कर चुप कराने लगें।

हिना घर में काफी मायूस हो गईं और वह सबके बीच से उठ कर अपने बेड पर आ गईं। हिना ने कहा कि ‘मैं अगर वहां जाउंगी तो चार बातें वो (अर्शी) कहेगी, चार बातें में कहूंगी फिर चिल्लाएंगे, मेरा गला खराब हो रहा है।’ इसी के साथ ही वह मायूस हो गईं।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi,Shilpa Shinde,rocky,boyfriend,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,अर्शी,शिल्पा शिंदे

वहीं अर्शी ताव में आकर हिना को उल्टा सीधा बोलने लगीं, ‘तेरी औकात का पूरी आवाम को पता चलेगा।’ इसके बाद हिना जोर से चिल्ला कर बोलती हैं, ‘क्यों यही चाहते थे ना आप, मिल गया फुटेज’। हिना ने मायूसी के साथ सवाल उठाके हुए कहा कि पड़ोसियों का फैसला सही नहीं था, अर्शी ने भी उनके साथ गाली गलौच की थी क्या वो पड़ोसियों को नजर नहीं आया? जो अर्शी को कोठरी जाने से बचा लिया।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi,Shilpa Shinde,rocky,boyfriend,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,अर्शी,शिल्पा शिंदे

वही दूसरी तरफ़ शिल्पा शिंदे, अर्शी और हिना खान के बीच की लड़ाई में हिना के ब्वॉयफ्रैंड रॉकी जायसवाल भी कूद पड़े हैं। रॉकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है जिसमें वे शिल्पा और अर्शी पर वार कर रहे हैं। सबने देखा कि 5 अक्टूबर के शो में हिना ने शिल्पा को 'अनएजुकेटिड' कह डाला था। जिसपर दोनों में भारी विवाद हो गया था। इसके बाद शिल्पा के बचाव में बिग बॉस 7 की कन्टेस्टेंट गौहर खान ने हिना को करारा जवाब दिया था। तभी हिना के बचाव में रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौहर को जवाब देते हुए लिखा कि ' मेरी समझ से ये बाहर है कि एक सेंसिबल पर्सन कैसे शिल्पा को सपोर्ट कर सकता है, हम सब जानते हैं कि शिल्पा पागलों की तरह एक्ट कर रही है और दूसरी तरफ अर्शी खान घर में सभी को उकसा रही है।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi,Shilpa Shinde,rocky,boyfriend,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,अर्शी,शिल्पा शिंदे

गर्लफ्रैंड हिना की तारीफ़ करते हुए रॉकी ने कहा कि हिना बिग बॉस में अच्छा कर रही हैं और जिम्मेदार पर्सन की तरह ही सबके साथ व्यवहार कर रही हैं। रॉकी ने आगे कहा कि 'मैं हिना की मजबूती और व्यक्तित्व की तारीफ करता हूं क्योंकि वे एक 'ह्यूमन बींग' की तरह ही सबसे व्यवहार कर रही हैं। आखिर में रॉकी ने कहा ' माय गर्ल #शेरखान #रियलहिनाखान! गोड ब्लेस!!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com