बिग बॉस 11: वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लेने वाली ढिंचैक पूजा एक हफ्ते के ले रही है इतने लाख रुपए

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Oct 2017 3:11:36

बिग बॉस 11: वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लेने वाली ढिंचैक पूजा एक हफ्ते के ले रही है इतने लाख रुपए

बिग बॉस 11 के घर में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और एंट्री लेनी वाली है ऑनलाइन स्टार बन चुकीं उत्तर प्रदेश में जन्मी ढिंचैक पूजा की। अपने बिंदास और मस्तमौला अंदाज़ में गाना गाने वाली पूजा इन्टरनेट पर धमाल मचाती है। बता दें कि पूजा पर सबकी नजर तब पड़ी जब उनका गाना 'सेल्फी मैंने ले ली' और 'दिलों का स्कूटर' आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अपने इन गानों से पूजा ने अपने फोलोवेर्स की लिस्ट बहुत लम्बी कर ली है। जहां उनके गाने सुन कर कुछ लोगो को मज़ा आया वही कुछ लोगो ने इनकी आलोचना भी की पर बिंदास पूजा का इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और बिना किसी की परवा किए एक के बाद एक गाने रिलीज किए। हाल ही में पूजा ने एक और गाना रिलीज़ किया है 'आफरीन फातिमा बेवफा है', कुछ ही दिनों में इस विडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। कमाई की बात करें तो पूजा एक महीने में कुल 3.20 लाख से लेकर 50 लाख तक की कमाई कर लेती हैं।

ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में रहने के लिए 1 हफ्ते के 8 लाख रुपए ले रही हैं। वहीं हिना खान की एक हफ्ते की फीस 7 लाख रुपए है। इस बात में कोई शक नहीं है कि‌ ढिंचैक पूजा कमाई के मामले में बड़े-बड़ों को मात देती हैं। ढिंचैक पूजा को उनके गानों के लिए खूब ‌क्रिटिसाइज किया जाता है।

Dhinchak Pooja - Aafreen Fathima Bewafa Hai (आफरीन फातिमा बेवफा है)

Dilon Ka scooter - Dhinchak pooja

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com