#BB11 : घरवालों ने उछाला विकास से जुड़े कास्टिंग काउच के मामले को, तो विकास ने कर डाला ऐसा !

By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Oct 2017 11:49:03

#BB11 : घरवालों ने उछाला विकास से जुड़े कास्टिंग काउच के मामले को, तो विकास ने कर डाला ऐसा !

बिग बॉस में सलमान की डाट के बाद यह लग रहा था कि हो सकता है घर में चल रही शिल्पा और विकास की लड़ाई रुक जाहेगी परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। इन दोनों के बीच लड़ाई कम होने की बजह और भी बढ़ गई है। बातों सें शुरू हुई यह लड़ाई अब हाथापाई तक पहुँच गई है। इन दोनों की लड़ाई का असर विकास पर दिख रहा है अब वो घर में हर किसी सें दुश्मनी मोल ले रहे है।

bigg boss 11,Salman Khan,vikas gupta,Shilpa Shinde,hina khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,हिना खान

आज यानि 10 अक्तूबर के एपिसोड़ में यह साफ़ दिख रहा है कि कैसें विकास के दोस्त अब दुश्मन बनतें जा रहे है। हिना और विकास में पहले दिन से काफी गहरी दोस्ती चली आ रही थी लेकिन आज यह दोस्ती टूटती नज़र आ रही है। हिना ने कहाँ की यह मेरी बहुत बड़ी गलती है कि मैं विकास के लिए उसके साथ खड़ी हुई। विकास ने हिना पर मतलब की दोस्ती का आरोप लगाया है। विकास ने कहा कि हिना मतलब के लिए दोस्ती करती है और अपना काम निकल जाने के बाद किनारा कर लेती है।

bigg boss 11,Salman Khan,vikas gupta,Shilpa Shinde,hina khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,हिना खान

रोज़ रोज़ की लड़ाई से विकास पूरी तरह से टूट चुके है और आज पुनीश से साथ उलझ गए। विकास ने कहा कि पुनीश अपने पिता के पैसे पर जी रहा है और उसकी अपनी कोई पहचान नहीं है। यह सुनने के पुनीश कहा चुप रहने वाला था उसने भी विकास से जुड़े कास्टिंग काउच के किस्से को उछाल दिया।

bigg boss 11,Salman Khan,vikas gupta,Shilpa Shinde,hina khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,हिना खान

बस फिर क्या था शिल्पा भी कास्टिंग काउच को लेकर विकास को ताना मारना चालू कर देती है। धीरे-धीरे घर के सारे सदस्य विकास के खिलाफ हो जातें है और सबसे तंग आकर विकास की आखों सें आसू आने लग जातें है और विकास खुद को बाथरूम में बंद कर लेते है। बिग बॉस की डाट के बाद विकास बाथरूम से बाहर आ जातें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com