बिग बॉस 11: पुनीश और बंदगी ने कर डाली सारी हदे पार, कैमरे में कैद हुई बंदगी के बदन पर बनी लव बाइट

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Oct 2017 5:23:17

बिग बॉस 11: पुनीश और बंदगी ने कर डाली सारी हदे पार, कैमरे में कैद हुई बंदगी के बदन पर बनी लव बाइट

बिग बॉस की शुरुआत हो और घर में रोमांस न हो तो ऐसा लगता है कि बिग बॉस के घर में कुछ नहीं हुआ। फिर चाहे वो लव स्टोरी या रोमांस सच्चा हो या खाली पब्लिसिटी पाने के लिए हो। इस साल भी घर में कुछ एसा ही हो रहा है। जहां एक ओर प्रतियोगी एक दूसरे के उपर बातों का जहर उगल रहे हैं वहीं एक कोने में ये दो कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार पनपता दिखाई दे रहा है। जी हां, इस साल का पहला रोमांस शुरू हो गया है। बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा के बीच प्यार की कहानी पनप रही है।

हाल में वूट्स के अनसीन वीडियो में बंदगी और सपना चौधरी एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ही बंदगी के गले पर पड़े निशान के बारे में कुछ बातें कर रही थी। सपना ने उस निशान को देखकर कहा कि वह बिल्कुल लव बाइट जैसा लग रहा है। सपना की इन बातों को सुनकर बदंगी ने पहले इंकार किया और इसके बाद उन्होंने टॉपिक को चेंज करने की कोशिश की।

यही नहीं इससे पहले भी एक एपिसोड में पुनीश और बंदगी को एक-दूसरे के साथ बहुत ही कंफर्टेबल देखा गया। पहले दोनों सोफे पर आपस में बात करते दिखे, जहां पुनीश ने बंदगी की गोद में सिर रखा हुआ था। वह पुनीस से अपनी हाथों की रेखा के बारे में डिस्कस कर रही थीं। इसके बाद रात को घर की बत्ती बंद होने के बाद पुनीश को बंदगी के हाथ पर किस करते हुए देखा गया। बंदिगी को भी इससे कोई ऐतराज नहीं था। दोनों खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करतें नज़र आ रहे है।

वैसे बता दें, कुछ दिन पहले शो में पुनीश और बंदगी को यह डिस्कस करते हुए देखा गया था कि अगर उन्हें शो में लंबे समय के लिए टिके रहना है तो लव एंगल दिखाना होगा। खैर ये तो वक्त ही बताएगा की ये प्यार कितना सच्चा है और कितना झूठा।

bigg boss 11,Salman Khan,bandagi karla,puneesh,love bite ,बिग बॉस,सल्मना खान,बंदगी कालरा,पुनीश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com