बिग बॉस 11 अर्शी ने थूका हिना पर, चप्पल फेंकने की कोशिश

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Oct 2017 10:08:28

बिग बॉस 11 अर्शी ने थूका हिना पर, चप्पल फेंकने की कोशिश

'बिग बॉस 11' के 19 अक्टूबर के एपिसोड में जहां एक ओर जहां हिना और अर्शी के बीच दुश्मनी बढ़ती नजर आई तो दूसरी ओर पुनीष और बंदगी का प्यार बढ़ता दिखाई दिया। दीवाली के दिन टेलिकास्ट हुए इस एपिसोड में बिग बॉस की तरफ से दीपावली गिफ्ट भी दिए गए। लेकिन इस पाने के लिए भी उन्हें टास्क दिया गया, जिसे कुछ मैंबर्स पूरा कर पाए तो कुछ इसमें फेल हो गए। बिग बॉस विकास गुप्ता, अर्शी खान और ज्योति शर्मा के व्यवहार के लिए सभी घरवालों को सजा देते हुए उनके लग्जरी बजट में कटौती कर दी। कटौती के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने से परेशान होकर अर्शी रोने लग जाती है। इस बीच हिना उन्हें कोसना शुरू कर देती है। जिसके बाद अर्शी नाराज होकर हिना को बदतमीज औरत बोलती है। वो इतने पर ही नहीं रुकती और वो हिना की ओर थूकती है और चप्पल फेंकने की कोशिश करती है।

हिना खान कालकोठरी के बाहर से अर्शी के साथ उलझ रही थी और इस पर अर्शी ने कहा कि अपनी शक्ल देखो...थू है तेरी शक्ल पर। अर्शी ने दूर से ही हिना खान के ऊपर थूका। हिना ने अर्शी को कहा कि ये मेरे पैरों की धूल भी नहीं है। उन्होंने घरवालों से कहा कि अर्शी को जूतों की नोंक पर रखो इस तब समझ में आएगा. हिना ने कहा कि मैं अंदर जाऊंगी और ये मेरे मुंह पर थूकेगी। इस तरह घर में अर्शी खान और हिना खान के बीच जंग एक बार फिर से शुरू हो गई है। अभी तक घर में अर्शी खान एक ऐसी सदस्य रही हैं जो अपने तेवरों की वजह से छाई रही हैं और वे शो में हर दांव चल रही है। जिसकी वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रही हैं, बेशक घर में उनके दुश्मनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com