बिग्ग बॉस 11 : घर में आया भूचाल, बेनाफशा से भिड़े आकाश

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Oct 2017 6:59:21

बिग्ग बॉस 11 : घर में आया भूचाल, बेनाफशा से भिड़े आकाश

बिग बॉस का ग्यारवाँ सीजन इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस शो में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। कल आपने देखा कि जब बिग बॉस ने विकास गुप्ता से नॉमिनेशन के लिए सात कंटेस्टेंट्स के नाम पूछते है तो विकास जब आकाश डडलानी का नाम लेते है तो दोनों में काफी बहस होती है। खैर विकास और आकाश की लड़ाई हमने पिछले दिनों में खूब देखी है। लेकिन आज दोनों की इस लड़ाई में जब एकाएक बेनाफशा आ जाती है तो चीजें और भी बुरी हो जाती है।

दरअसल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को साझा किया गया है। इस वीडियो में आकाश विकास को कामचोर कह कहकर चिल्लाते है। इसके बाद वह सभी घरवालों से गुस्से में कहते है कि सर पर बिठाओ। इसी बीच बेनाफशा आती है और आकाश से बहस करने लगती है। देखते ही देखते इनके बीच की लड़ाई बढ़ जाती है और घरवाले इनका मुँह ताकते रह जाते है। विडियो में साफ़ दिख रहा है कि आकाश कितना गुस्सा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com