बिग बॉस 11 : विकास ने इस कंटेस्टेंट को बताया 'बैल बुद्धी' !!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Nov 2017 5:31:57

बिग बॉस 11 : विकास ने इस कंटेस्टेंट को बताया 'बैल बुद्धी' !!

बिग बॉस घरावालों को कप्तानी का टास्क देतें हैं जिसमें लव, पुनिश और विकास तीन डायनासोर होते हैं, जिनको नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को कुचलना हैं। वहीं, एक तरफ पिंजरे में बैठ कर लव और पुनिश अपनी रणनीति बनाते हैं। लव पिंजरे से बाहर आकर सबसे पहले शिल्पा की तस्वीर को तोड़ते हैं और दूसरी ओर अर्शी की तस्वीर नष्ट हो जाती है।

लव, विकास और पुनीश अब चर्चा करते हैं कि वे अब किसकी तस्वीर को हिट करेंगे। लव बेनफ्शा से कहते है कि पुनीश उनकी तस्वीर को कुचलने जा रहे हैं और वह प्रियांक को बचाना चाहते हैं। बेनफ्शा इससे परेशान हो जाती हैं क्योंकि वह तीन सप्ताह तक नॉमिनेटेड हैं और अब लव प्रियांक को बचाने जा रहे हैं। बेनफ्शा प्रियांक से कहती हैं कि लव उसकी बजाय आपको बचाना चाहते हैं, लेकिन प्रियांक उनकी बात नहीं सुनते हैं।

बेनफ्शा इससे परेशान हो जाती है और बिग बॉस को कॉल करके कहती है कि वह प्रियांक को बचाने और खुद को नॉमिनेट करने का निर्णय बदलना चाहती है। इसके बाद लव, पुनीश और विकास फैसला लेते हैं कि विकास सपना के चित्र को नष्ट करेंगे, लेकिन विकास हिना की तस्वीर को नष्ट करने जाते हैं और सपना को बताते हैं कि सपना की तस्वीर को नष्ट करने का लव का निर्णय था। सपना इससे परेशान हो जाती है और खुद ही अपनी तस्वीर को नष्ट कर देती हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,vikas gupta,luxury budget task,dino park,bigg boss news

उसके बाद हितेन अपनी तस्वीर को नष्ट करने के लिए सपना को डांटते हैं, क्योंकि इस टास्क पर नजर रखने के लिए हितेन को बैठाया गया था। विकास हिना की तस्वीर को नष्ट करके लव से बदला लेते हैं। वहीं पुनीश ने अच्छी तरह से खेलने के लिए विकास की तारीफ करतें है। विकास शिल्पा और अर्शी को अपनी योजना बताते हैं और उन्हें कहते हैं कि लड़ाई के बजाय अपने दिमाग के साथ खेलना चाहिए। इसके बाद विकास हितेन से कहते हैं कि लव अपने लिए नहीं खेल रहे वह हिना और प्रियक के लिए खेल रहे हैं। इतना ही नही विकास हितेन को बताते हैं कि वह हितेन को बचाए रखना चाहते हैं। विकास लव को 'बैल बुद्धी' कहते हैं ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com