#BB 11: बिग बॉस के घर में पनप रहा है नया प्यार !

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Oct 2017 2:43:54

#BB 11: बिग बॉस के घर में पनप रहा है नया प्यार !

बिग बॉस 11 के घर में प्यार की एक नयी कहानी शुरू हो चुकी है। जी हां, और वो जोड़ी है हिना खान और प्रियंक शर्मा की।

हालांकि सभी जानते हैं कि हिना पहले से इंगेज हैं लेकिन बिग बॉस का पुराना इतियास रहा है जहा पुराने रिश्तें टूट कर नए रिश्तें बन जातें है। शो के बाहर हालांकि वो जोड़ियां बिल्कुल कामयाब नहीं रही हैं और उनका रिश्ता भी अधिक दिनों तक नहीं चल पाता है। मगर इसके बावजूद हिना और प्रियंक का नाम सामने आ रहा है। दोनों के बारे में ऐसी खबरें इसलिए आ रही हैं, क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारते नज़र आ रहे हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,priyank,love story,love in bigg boss ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,प्रियंक

एक विडियो सामने आया है,जिसमें दोनों साथ में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं। यह देख कर विकास ने कहा कि प्रियंक उस वक़्त हमेशा ही हिना के इर्द - गिर्द घूमते हैं, जब हिना कसरत कर रही होती हैं और प्रियंक वहां से हटने का नाम ही नहीं लेते हैं।

उसके बाद एक और विडियो सामने आया है जिसमे प्रियंक हीना को हग करतें हुए दिखाई दे रहे है। हुआ यह था कि अर्शी और हीना की किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसमे अर्शी ने हीना को काफ़ी बुरा भला कह दिया जिसके चलतें हीना को दुःख हुआ। वही दूसरी और पड़ोसियों ने अर्शी को कालकोठरी से बचा लिया तो हीना अपना आपा खो बैठी और रोने लग गई। यह देख प्रियंक दौड़कर उनके पास आये और गलें लगा कर चुप कराने लगें।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,priyank,love story,love in bigg boss ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,प्रियंक

अब देखना यह है कि इन खबरों में वाकई कितनी हद तक सच्चाई है या फिर ये सिर्फ बिग बॉस के घर की अफवाह तक ही साबित होती है। वैसे इस बारे में हिना के तरफ से किसी भी तरह के संकेत फिलहाल मिलते नहीं दिख रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com