बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट सेरोगेसी से बनी माँ, जुड़वाँ बच्चों को दिया था जन्म

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Oct 2017 1:48:43

बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट सेरोगेसी से बनी माँ, जुड़वाँ बच्चों को दिया था जन्म

बिग बॉस सीजन 11 की शुरुवात हो चुकी है और पहले की तरह इसके हंगामेदार होने के आसार हैं। जैसे की हम सब देख रहे है की बिग बॉस के 5 दिन पुरे हो चुकें है और घरवालो ने अपना-अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी धमाकेदार बनाने के लिए आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है।

bigg boss 11,bigg boss 1,kashmira shah,baby,twins,surrogacy ,बिग बॉस,कश्मीरा शाह

आज हम आपको बिग बॉस सीजन 1 की कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह के बारें में बताने जा रहे है जो लम्बे अरसे से अपने बॉयफ्रेंड कृष्णा अभिषेक के साथ लिवइन रिलेशन में रहती थी और दोनों ने 2013 में अमेरीका के लास वेगस में शादी की थी। दोनों ने दो साल तक अपनी शादी को छिपाए रखा और साल 2015 में खुलासा किया कि वे दोनों शादीशुदा हैं।

उसके बाद कश्मीरा शाह ने सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

bigg boss 11,bigg boss 1,kashmira shah,baby,twins,surrogacy ,बिग बॉस,कश्मीरा शाह

आजकल देखा जाए तो स्टार्स में सेरोगेसी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे। इसके पहले तुषार कपूर के घर भी उनके बेटे लक्ष्य सेरोगेसी से ही पैदा हुए थे। शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान भी सोरोगेसी के जरिए पिता बन चुके हैं और हाल ही में सलमान ने भी सोरोगेसी की मदद से पिता बनने की ख्वाहिश जगाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com