OMG इस लड़की की लिखावट देख बड़ो-बड़ो के छूट जातें है पसीने
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Sept 2017 10:16:52
अच्छी लिखावट होने के कई फायदे है| अगर आपकी लिखावट अच्छी हो तो आपका इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा पड़ता हैं| स्कूल के टाइम से हम टीचर्स से भी यही सुनते आ रहे है की अच्छी लिखावट वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे मार्क्स मिलते है| हर कोई ये चाहता है की उसकी लिखावट सबसे सुन्दर हो| पर बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, जिनकी लिखावट वास्तव में परफेक्ट या सुंदर होती है| आप और हम कितनी भी कोशिश कर ले पर कभी भी ऐसा नहीं लिख सकते जिसे देख कर लगे की ये लिखावट तो बिलकुल कंप्यूटर से टाइप करी हुई दिखती हैं| परन्तु प्रकृति मल्ला की लिखावट देख कर लगता है की जैसे इस बच्ची ने अपने हाथों से न लिखकर किसी कंप्यूटर से लिखकर उसका प्रिंट आउट निकाला हो|
प्रकृति अभी आठवी कक्षा की छात्रा है| वह नेपाल के सैनिक आवसीय महाविद्यालय में पढ़ती है| उनकी लिखावट देखकर बड़ो-बड़ो को पसीने आ जाते हैं| अपनी इस खूबसूरत लिखावट के लिए प्रकृति को नेपाल की सरकार और सेना ने पुरस्कृत भी किया हैं|
इतनी छोटी उम्र में इस बच्ची की इतनी अच्छी लिखावट किसी अजूबे से कम नहीं है| प्रकृति के घरवालों का कहना है की वो रोजाना दो घंटे प्रैक्टिस करने की बदौलत उसकी लिखावट आज इतनी खुबसूरत हैं|