PHOTOS सुपर डांसर चैप्टर-2 में बाबा रामदेव ने किया धमाकेदार एक्ट, देख चौकी शिल्पा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Dec 2017 10:06:50

PHOTOS सुपर डांसर चैप्टर-2 में बाबा रामदेव ने किया धमाकेदार एक्ट, देख चौकी शिल्पा

योग गुरु बाबा रामदेव को हमेशा एक्टिव देखा जा सकता है और वह अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई मौका गंवाते नहीं है। हाल में एक शो के दौरान उन्होंने गुरुत्वाकर्षण के सारे नियमों को भुलातें हुए ऐसे करतब दिखाए कि शिल्पा शेट्टी जैसी स्टार ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। उन्होंने अपने योग से पहले भी शिल्पा को चौकाया है लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने धमाकेदार एक्ट से शिल्पा के साथ साथ शो के सभी लोगो का दिल जीत लिया।

बता दे, रामदेव सुपर डांसर चैप्टर-2 के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। जब बच्चे सेट पर अपना हुनर दिखाने लगे तो रामदेव से भी डांस करने के लिए कहा गया। उन्होंने अपने अंदाज में शो पर समां बांधा और सेट पर मौजूद सभी लोगों को अपनी फिटनेस से हैरत में डाल दिया। उन्होंने एरियल एक्ट करके दिखाया। इस एपिसोड को इस वीकेंड पर सोनी चैनल पर देखा जा सकेगा। वैसे बाबा की मौजूदगी हमेशा ही दिलचस्प रहती है। इस बार भी नजारा कुछ ऐसा ही रहने वाला है।

baba ramdev,super dancer chapter 2,tv show,Shilpa Shetty,tv news,reality tv show,tv gossips ,बाबा रामदेव,सुपर डांसर चैप्टर-2

baba ramdev,super dancer chapter 2,tv show,Shilpa Shetty,tv news,reality tv show,tv gossips ,बाबा रामदेव,सुपर डांसर चैप्टर-2

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com