पाक पर राज करने को तैयार है भारत की बादशाओ

By: Sandeep Gupta Fri, 08 Sept 2017 11:39:04

पाक पर राज करने को तैयार है भारत की बादशाओ

बादशाहो' ने भारत में लगभग 60 करोड़ तक की कमाई कर ली है और अब यह फिल्‍म पाकिस्‍तान में रिलीज होने के लिए तैयार है। ईद के मौके पर पाकिस्तानी फिल्मों के साथ टकराव को टालने के लिए बॉलीवुड फिल्म ‘बादशाहो’ की रिलीज टाली गई थी जो अब पाकिस्तान में कल प्रदर्शित होगी। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी फिल्मकारों का वितरकों और प्रदर्शकों पर ईद के दौरान बड़े बजट वाली कोई भारतीय फिल्म प्रदर्शित नहीं करने का दबाव था। इस दौरान बड़े बजट वाली पाकिस्तानी फिल्में प्रदर्शित होती हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्‍म ने रिलीज के 6 दिनों बाद ही 60 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमाई का आंकड़ा जारी किया है। फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 12.60 करोड़, शनिवार को 15.60 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 6.82 करोड़, मंगलवार को 6.12 करोड़ और बुधवार को 4.30 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 60.54 करोड़ रुपये की कमाई की है।

baadshaho is going to release in pakistan,ajay devgan,emran hashmi ,बादशाहो

पहले क्यों रुकी थी बादशाओ की रिलीज -:

सूत्र ने बताया, 'दो बडी पाकिस्तानी फिल्मों 'पंजाब नहीं जाउंगी' और 'ना मालूम अफराद 2' से टकराव रोकने के लिए 'बादशाहो' को कोई स्क्रीन नहीं दिया गया। '

उन्होंने बताया, 'ईद पर 'पंजाब नहीं जाउंगी' 1200 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी जबकि 'ना मालूम अफराद 2' 1500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी।'

कोई भी पाकिस्तानी फिल्म भारतीय फिल्मो से टकराना नही चाहती थी इसीलिए बादशाओ की रिलीज को रोका गया था लेकिन कल भारतीय बादशाओ पाक में राज करने को तैयार है अब देखना यह होगा की भारत की बादशाओ पाक में कितनी कमाई कर पाती है

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com