KiKi Challenge: चलती गाड़ी से उतरकर आंटी ने किया डांस, हॉर्न बजा रहे ड्राइवर को यूं लगाई फटकार, वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Aug 2018 1:50:30

KiKi Challenge: चलती गाड़ी से उतरकर आंटी ने किया डांस, हॉर्न बजा रहे ड्राइवर को यूं लगाई फटकार, वीडियो

चाहे ट्विटर हो या इंस्‍टाग्राम, इन दिनों आपको सोशल मीडिया पर कार का गेट खोल उसके साथ-साथ नाचते हुए कई लोग दिख जाएंगें। यह हरकत करते सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई सेलीब्रिटीज भी आपको नजर आ जाएंगे। हम बात कर रहे है KiKi challengeकी। KiKi Challenge की वजह से इंटरनेट पर अब हर कोई चलती हुई गाड़ी से उतरकर डांस करता हुआ दिखाई देने लगा है। KiKi Challenge का एक वीडियो, जिसमें आंटी चलती हुई कार के सामने डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर सुयश राय ने शेयर किया है। इस वीडियो में आंटी KiKi Challenge को फॉलो करते हुए चलती हुई कार के साथ डांस कर रही हैं। इसमें सबसे मजेदार बात यह रही कि वीडियो के आखिरी में वह पीछे हॉर्न बजा रहे ड्राइवर को फटकार लगाती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी का Kiki Challenge
Kiki Challenge पूरा करने की वजह से आपको क्या-क्या झेलना पड़ सकता है, इसका अंदाजा आप बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी के ताजा वीडियो से लगा सकते हैं। Kiki Challenge पूरा करने के साइड इफेक्ट्स शहनाज ने वीडियो साझा कर बताया। इस वीडियो में शहनाज स्विट्जरलैंड के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट खुलते ही डांस करना शुरू कर देती हैं। Drake के गाने पर थिरकने में एक्ट्रेस इतनी खो जाती हैं कि वह भूल जाती है की उन्हें ट्रेन भी पकडनी है और ट्रेल चली जाती है। विडियो में आप देख सकते है उसके बाद वो ट्रेन के पीछे-पीछे भागती दिखाई देती हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा जब आप Kiki Challenge पूरा करने में इतने बिजी होंगे, तो आपके साथ ऐसा ही होगा। शहनाज के इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com