बिग बॉस 11 : स्कूल फ्रेंड का दावा, उम्र और शादी को लेकर अर्शी खान ने बोला झूठ

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 5:51:20

बिग बॉस 11 : स्कूल फ्रेंड का दावा, उम्र और शादी को लेकर अर्शी खान ने बोला झूठ

'बिग बॉस-11' में इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट नॉंमिनेट हुए हैं जिनमें एक नाम मॉडल एंड एक्ट्रेस अर्शी खान का है। बिग बॉस के घर में अर्शी खान खूब हंगामा कर रही हैं। अपनी हरकतों की वजह से वो सुर्खियों में रहती है। हाल ही में साउथ की एक एक्ट्रेस और अर्शी की दोस्त गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गहना की माने तो अर्शी ने शो में अपनी गलत उम्र बताई है। उनकी असली उम्र 32 साल है जबकि वो खुद को 27 साल का बता रही हैं। अर्शी शादीशुदा है उन्होंने 50 साल के शख्स से शादी की है। और अगर एजुकेशन की बात करें तो अर्शी ग्रेजुएट तक नहीं है।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,अर्शी खान

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में गहना ने कहा है कि अर्शी खान के ऊपर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं और जिसमें से दो पाकिस्तान में हैं, 4 महाराष्ट्र में और 4 देश के बाकी हिस्सों में हैं. इसमें से चार मामले भारत और पाकिस्तान के झंडों के अपमान से जुड़े हैं। एक मामले पर 5 नवंबर को फैसला आना है।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,अर्शी खान

बता दें कि अर्शी उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने पाकिस्तानी किक्रेटर शाहिद अफरीदी के साथ रिलेशनशिप की बात कही थी। इस बारे में गहना का कहना है कि संबंध तो दूर की बात है अर्शी आज तक शाहिद से मिली तक नहीं हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,अर्शी खान

गहना कुछ ही दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी बातों का खुलासा करने वाली हैं। अर्शी बिग बॉस के घर में एक कॉमनर के तौर पर गई हैं। अर्शी ने अफरीदी के लिए कपड़े तक उतार दिए थे और वीडियो भी बनाया था। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,अर्शी खान

वहीं अफरीदी ने इन सब खबरों को गलत बताया था। अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी खान जब 4 साल की थीं तब उनका परिवार भोपाल आ गया था। अर्शी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने थिएटर शुरू किया। कुछ समय बाद अर्शी अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com