एनसीसी ने मुझे अनुशासनात्मक बनाया : अनुपम खेर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 July 2017 2:20:17
केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की 50वीं बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आए अनुपम खेर का कहना है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) ने उन्हें अनुशासनात्मक जीवन का पाठ पढ़ाया है
अभिनेता ने मंगलवार को अपनी और नौसेना के स्टाफ एडमिरल सुनील लांबा, सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायु सेना के चीफ ऑफ एयरस्टाफ मार्शल बी.एस धनोआ के साथ तस्वीर साझा की।
अनुपम ने ट्वीट किया, "हमारे नायकों के साथ सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एनसीसी ने मुझे अनुशासनात्मक बनाया। मुझे मेरे देश के करीब लाया और मुझे जीवन के बारे में शिक्षित किया। एनसीसी की 50वीं सीएसी पर बुलाने के लिए आप अधिकारियों का धन्यवाद।" उन्होंने आगे कहा, "भारत के परमवीर चक्र नायक। बहादुर, समर्पित और देश के लिए प्रतिबद्ध। आपने हमारे लिए जो भी किया और कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद।" किरण खेर ने तीन सेनाओं के प्रमुखों के साथ अनुपम की तस्वीर को रिट्वीट कर लिखा, "एक सैन्य अधिकारी की संतान के रूप में मेरे लिए यह देखना गर्व का पल। अनुपम खेर थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ।"
NCC disciplined me. Made me feel closer to my country and educated me about life. Thank you officers for inviting me to 50th CAC on NCC.🙏🇮🇳 pic.twitter.com/sEkv1OFZKm
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 5, 2017
What a proud moment for me as an Army child to see @AnupamPkher with the Chiefs of Army, Navy and Air Force ! pic.twitter.com/Wf0YLJXW3B
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) July 4, 2017
My 1st ever ID card at #Age16 was of NCC. Excited to be attending & being part of 50th Central Advisary Committee on NCC in Delhi today.🙏 pic.twitter.com/RndYW873Q9
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 4, 2017