8 साल बाद अनूप सोनी ने 'क्राइम पेट्रोल' को कहा अलविदा

By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Mar 2018 11:18:04

8 साल बाद अनूप सोनी ने 'क्राइम पेट्रोल' को कहा अलविदा

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'क्राइम पेट्रोल' से जुडी एक होश उड़ाने वाली खबर सामने आ गयी है। क्राइम पेट्रोल को करीब 8 साल से होस्ट कर रहे अनूप सोनी अब इस शो को जल्दी ही अलविदा कहने वाले हैं। एक जानेमाने अखबार की खबर के मुताबिक अनूप सोनी जिन्हें इस शो के चलते खूब लोकप्रियता मिली उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है। अनूप फिलहाल नोटिस पीरियड पर है। अनूप सोनी से जब इस बात की जानकारी ली गयी तो उन्होंने इस बात को कन्फर्म कर दिया है और कहा है "हां, मैं ये शो छोड़ रहा हूं"।

जब अनूप से पूछा गया आखिर ऐसा क्या हुआ जो उनकों शो छोड़ना पर रहा है तो उन्होंने बताया वो अब अपने पहले प्यार के पास वापस जाना चाहते हैं यानी अपनी एक्टिंग को फिर से शुरू करना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया। उन्होंने कहा वो अपनी एक्टिंग को भी मिस करते हैं और उन्होंने 5 सालों से एक्टिंग नहीं की जब कि वो एक एक्टर पहले हैं।

अनूप के इस फैसले से यकीनन फैन्स को झटका लगेगा। अपने व्यूअर्स के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा, “हो सकता है दर्शक निराश हो, लेकिन वो मेरी स्थिति को भी समझ पाएंगे। मैं एक ही तरह का शो नहीं करना चाहता और ना ही अपने अंदर के एक्टर को मार सकता हूं। मैं अब अपनी एक्टिंग को फिर से प्लेटफॉर्म देना चाहता हूं”।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com