युवाओं को ऐसा करतें देख खुश हैं अनूप जलोटा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Nov 2017 1:40:25

युवाओं को ऐसा करतें देख खुश हैं अनूप जलोटा

भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि जब वह युवाओं को भक्ति गीत गाते देखते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। जलोटा और गायिका अल्का याज्ञनिक सिंगिग रियलिटी शो 'ओम शांति ओम' के फाइनल एपिसोड में अतिथि निर्णायक के रूप में दिखाई देंगे।

अल्का याज्ञनिक 'गोकुल का ग्वाला' पर प्रस्तुति देंगी और जलोटा गायिका कनिका कपूर के साथ मंच साझा करेंगे।

जलोटा ने कहा, "युवा पीढ़ी को भक्ति गायन की विरासत को आगे ले जाते देख अच्छा महसूस कर रहा हूं। सभी प्रतिभागी बहुत प्रतिभाशाली हैं और मुझे खुशी है कि मैं उन्हें आमने-सामने से सुन सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "सेट का वातावरण बहुत शांत था।" अल्का शनिवार को एपिसोड का हिस्सा बनेंगी और इसका प्रसारण रविवार को टेलीविजन चैनल स्टार भारत पर होता।

गायिका ने कहा, "मैं शो के विषय से बहुत आकर्षित हुई। 'ओम शांति ओम' जैसा आध्यात्मिक शो एक जरूरी मंच था और मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं कई तरह के रियलिटी शो की निर्णायक बनी हूं लेकिन मैं पहली बार 'ओम शांति ओम' जैसे भक्ति मंच पर पहुंची।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com