इन सामाजिक तथ्यों पर आधारित है अक्षय की यह फिल्मे
By: Sandeep Gupta Fri, 08 Sept 2017 4:45:38
अक्षय कुमार फिल्म उद्योग के जाने माने कलाकार है। इन्होनें अपनी फिल्मों के माध्यम से कई सामाजिक तथ्यों को सामने लाने की कोशिश की है। हाल ही में इनकी नयी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' बहुत सुर्खियों में रही ओर इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की। तो आइये बात करते है, उन सामाजिक तथ्यों के बारे में जो अक्षय ने अपनी फिल्मों के माध्यम से उठाये हैं।
# टॉयलेट - एक प्रेम कथा :
इस फिल्म के माध्यम से खुले में शौच के महत्वपूर्ण बिंदु को उठाया गया। जिसमें कि घर में शौच होने को अपवित्र माना और लोगों द्वारा घर के बाहर जंगलों में शौच किया जाता है, जिससे कि बिमारियों को बढ़ावा मिलता हैं। इस सोच को बदलने की इस फिल्म में पूरी कोशिश की गई है।
# एयरलिफ्ट :
इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म 1990 के समय पर आधारित है जब ईराक और कुवैत का युद्ध चल रहा था। फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर बनी गई है कि उस समय कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की।
# गब्बर इस बेक :
'गब्बर इज बेक' फिल्म के द्वारा अक्षय ने भ्रष्टाचार का बिंदु उठाया था। हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है।
# ओह माय गॉड :
इस फिल्म का बहुत विरोध हुआ था क्यूंकि इसमें अक्षय ने मंदिर, मस्जिद, गिरझाघर में दान करने की जगह किसी बेसहारा आदमी की मदद करने का समर्थन किया था।
# जॉली - LLB 2 :
इस फिल्म के माध्यम से अक्षय ने देश की न्याय-व्यवस्था पर विश्वास रखना सिखाया। इसी के साथ देश में जजों की कम संख्या का बिंदु भी सामने आया।