FIRST LOOK बेहद खौफनाक - पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Oct 2017 1:10:26
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' से रणवीर सिंह का लुक आउट हो गया है। रणवीर सिंह फिल्म में क्रूर शासक अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रानी पद्मावती के लिए जुनून दिखाया जाएगा।
कैरेक्टर के मुताबिक ही रणवीर इस लुक में बेहद खौफनाक नजर आ रहे हैं। उनकी सिर्फ दाढ़ी ही नहीं, बाल भी काफी बढ़े हुए हैं। चेहरे पर एक बड़ा सा चोट का निशान भी नजर आ रहा है। उनका ये लुक काफी एक्सप्रेसिव भी है। बताया जा रहा है कि इस लुक के साथ-साथ इस कैरेक्टर में ढलने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की। उन्होंने खुद को कई दिन तक अपने अपार्टमेंट में बंद रखा।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi