अपनी इस फिल्म को दंगल से बड़ी बताई आमिर ने

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Oct 2017 6:47:34

अपनी इस फिल्म को दंगल से बड़ी बताई आमिर ने

अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह हर मायने में अपनी इस फिल्म को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत में प्रचार करने के बाद अब आमिर ने विदेश का रुख कर लिया है और इन्हीं सब चीजों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक बड़ी फिल्म है।

आमिर ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' को 'दंगल' से भी बड़ी फिल्म घोषित कर दिया है। साल 2016 में आई दंगल उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। दंगल ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी। लेकिन आमिर का मानना है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' उससे भी बड़ी फिल्म है।

'सीक्रेट सुपरस्टार' संगीत पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाली इंसिया उर्फ जायरा वसीम एक महत्वाकांक्षी गायिका के किरदार में हैं।

फिल्म दीवाली के दिन 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com