'फुकरे रिटर्न्स' नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी हुई जारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Nov 2017 12:47:31

'फुकरे रिटर्न्स' नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी हुई जारी

साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फज़क और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।

फुकरे की मस्तमौला टीम आपको गुदगुदाने के लिए एक बार फिर वापस आ गई है। फिल्म की ज्यादातर स्टारकास्ट पुरानी है।

पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। पोस्टर में एक्टर पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं। वहीं इस पोस्टर से ऋचा चड्ढा गायब हैं। पूरी टीम ऊपर चेन से लटक रहे फुकरे रिटर्न्स के पोस्टर को देख रही है और पंच लाइन में लिखा गया है कि ‘इसे देजा चू कहते हैं'। इस फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लाम्बा है जबकि इसके प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को खासा पसंद आया था और इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया है। जारी किये गए पोस्टर में फिल्म की रिलीज़िंग डेट 15 दिसंबर को बताई गई है। गौरतलब है कि पिछले पार्ट का बिजनेस धीरे से शुरू हुआ था और इसके बाद इसने देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली थी। पिछले पार्ट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए दर्शकों को इस बार भी फिल्म से अच्छी खासी उम्मीदें हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com