हुनुर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता। बॉलीवुड में कई बड़े बड़े परिवारों के लोग काम कर रहे है और अच्छे खासे परिवेश में पले बढे हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो छोटे छोटे शहरो से आये और अपनी अभिनय क्षमता से बॉलीवुड में एक अलग ही मक़ाम बना लिया। आइये जानिए ऐसे ही कुछ खास कलाकारों के बारे में
सुपरस्टार रजनी सर के बारे में तो शायद ही कोई एसा होगा जिसने पढ़ा सुना न होगा। रजनीकान्त कभी बस कंडक्टर हुआ करते थे।
शहंशाह के नाम से मशहूर बच्चन का जन्म इलाहबाद में हुआ। अपने शुरुआती करियर के दौर में संघर्ष किया।
चंपारण , बिहार के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले मनोज ने भी अपने करियर के शुरूआती दिनों में बहुत संघर्ष किया। आज लोग उनके अभिनय के कायल हैं।
जमशेदपुर से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी गहरी छाप छोड़ दी।
जयपुर से ताल्लुक रखने वाले इरफ़ान भी हॉलीवुड तक में सराहना पा चुके हैं। इनका बचपन राजस्थान के छोटे से शहर टोंक में बीता।
विद्या ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की। `हम पांच ` में इनका अभिनय काफी सराहा गया। बिद्या भी केरल के छोटे शहर से तालुक्क रखती हैं।