बड़े परदे की खुबसूरत अदाकाराओं की बेमेल जोडियाँ

By: Ankur Mundra Mon, 02 Oct 2017 7:54:28

बड़े परदे की खुबसूरत अदाकाराओं की बेमेल जोडियाँ

बॉलीवुड में बहुत सी चीज़ें अजीब होत है, कभी बरसों पुराने दोस्त अचानक से दुश्मन बन जाते हैं, तो कभी सालों पुराना रिश्ता पल में टूट जाता है। ब्रेकअप और लिंकअप की तो बात ही छोड़ दीजिए। कब किसका किस से अफेयर हो जाए और कब ब्रेकअप समझ ही नहीं आता। इन अजीब चीज़ों की तरह ही एक और चीज़ अजीब है और वो है कुछ हीरोइनों की जोड़ियां। बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ऐसे लोगों से शादी की जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था। जानें कैसे बनीं इनकी बेमेल जोड़ी...

bollywood,unmatchable couples,bhumika chawla bharat thakur,juhi chawla jay mehta,kim sharma ali punjani,pooja bhatt manish makhija,sridevi boney kapoor,bollywood

# भूमिका चावला-भरत ठाकुर :

भूमिका चावला को फिल्म 'तेरे नाम' से पहचान मिली थी। भले ही भूमिका इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं बना पाई, मगर इस एक फिल्म में ही अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया। इन्होंने साल 2007 में अपने ब्वॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से शादी कर ली। भूमिका चावला को फिल्म 'तेरे नाम' से पहचान मिली थी। इन्होंने साल 2007 में अपने ब्वॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से शादी कर ली। भरत ठाकुर एक योगा टीचर हैं। दोनों का एक बेटा भी है।

bollywood,unmatchable couples,bhumika chawla bharat thakur,juhi chawla jay mehta,kim sharma ali punjani,pooja bhatt manish makhija,sridevi boney kapoor,bollywood

# जूही चावला-जय मेहता :

जूही चावला ने बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। इस चुलबुली हीरोइन की अदाएं आज भी लोगों का दिल जीत लेती है। जूही ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, बॉलीवुड में उनकी गिनती टॉप की हीरोइनों में होती थी। उन्होंने जय मेहता से शादी की है। जय मेहता एक इंडियन बिजनेसमैन हैं और जूही से 7 साल बड़े हैं। जूही और जय के दो बच्चे हैं।

bollywood,unmatchable couples,bhumika chawla bharat thakur,juhi chawla jay mehta,kim sharma ali punjani,pooja bhatt manish makhija,sridevi boney kapoor,bollywood

# किम शर्मा- अली पुंजानी:

'मोहब्बतें' से अपना करियर शुरू करने वाली किम शर्मा ने बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की है। अली केन्या के बिजनेस मैन हैं। खास बात ये है कि किम अली की दूसरी पत्नी है। अली की पहले शादी हो चुकी है और उन्हें पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं।

bollywood,unmatchable couples,bhumika chawla bharat thakur,juhi chawla jay mehta,kim sharma ali punjani,pooja bhatt manish makhija,sridevi boney kapoor,bollywood

# पूजा भट्ट-मनीष मखीजा :

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने एक्टिंग के साथ ही फिल्म मेकिंग में भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं। पूजा भट्ट अपने पिता की तरह बोल्ड फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। फ़िल्म 'पाप' की शूटिंग के दौरान पूजा की मुलाक़ात मनीष से हुई और साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि 2011 में दोनों अलग भी हो गए। मनीष और पूजा की जोड़ी ज़रा भी नहीं जमती थी।

bollywood,unmatchable couples,bhumika chawla bharat thakur,juhi chawla jay mehta,kim sharma ali punjani,pooja bhatt manish makhija,sridevi boney kapoor,bollywood

# श्रीदेवी-बोनी कपूर :

श्री देवी की बोनी कपूर से मुलाकात 'मिस्टर इंडिया' के सेट पर हुई। बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। इस दौरान श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। पर किन्हीं कारणों से दोनों के बीच दूरियां आती गईं और इसी दौरान बोनी श्रीदेवी के नजदीक आए। इस वक्त बोनी शादीशुदा थे। अंत में उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी मोना को तलाक दे दिया और श्रीदेवी से शादी कर ली।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com