इन 5 बॉलीवुड सितारों ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट...
By: Kratika Tue, 31 Oct 2017 12:57:08
बॉलीवुड में अगर किसी को टिकना है या अपनी जगह बनानी है तो उसके लिए सिर्फ एक एक्टिंग ही नहीं बल्कि उसकी स्मार्टनेस और ख़ूबसूरती में कोई कमी नही होनी चाहिए। इसी को पूरा करने के लिए एक्टर्स बड़ी बड़ी सर्जरी तक से गुजर जाते है तो चलिए आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।
#अक्षय कुमार
40 की उम्र पार करने के बाद अक्षय कुमार को बाल झड़ने की समस्या होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया, जिसने उन्हें पहले से भी ज्यादा चार्मिंग बना दिया।
#अमिताभ बच्चन
90 के दशक में बच्चन साहब का रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास चल नही रहा था तो उन्होंने तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करने शुरू कर दिए जिसमे उनका हेयर ट्रांसप्लांट भी प्रमुख था और बॉलीवुड के शहन्शाह के पास तो घने से बाल होने जरुरी भी है।
#सलमान खान
सलमान खान की भी उम्र अभी 50 के करीब हो रही है और जाहिर सी बात है कि इस उम्र में ज्यादातर का हेयर फॉल होता है तो ऐसे में सलमान ने भी अपनी करियर को रफ्तार देने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।
#कपिल शर्मा
आप सबको गुदगुदाने वाले पोपुलर टीवी स्टार कपिल शर्मा के बाल भी कोई असल नही है हालांकि उनके लिए तो ये ख़ास जरूरत थी क्योंकि उन्हें इतना बड़ा शो होस्ट करना होता है तो उनकी स्मार्टनेस में कोई कमी आनी ही नही चाहिए और आज देखिये वो सक्सेसफुल भी है।
#संजय दत्त
बॉलीवुड फिल्मो में रफ एंड टफ रोल निभाने वाले संजू बाबा ने भी हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया है और पहले वो कुछ इस तरीके से दिखते थे लेकिन बाद मे दर्शको की मांग के आगे एक्टर को ये सब कुछ करना ही पड़ता है।