शिल्पा शेट्टी के बाउंसरों की मार ने दो मिडिया कर्मियों को पहुँचाया अस्पताल...
By: Sandeep Gupta Fri, 08 Sept 2017 5:27:45
शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गई थीं, जहां उनकी फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफरों में होड़ मच गई। इसी दौरान फोटोग्राफरों और बाउंसरों में झड़प हो गई। एक फोटोग्राफर को बाउंसरों ने इतना मारा की वह लहूलुहान हो गया।
शिल्पा शेट्ठी डिनर के बाद जैसे ही रेस्तरां से बाहर निकलीं दो फोटोग्राफर सामने आकर उनकी फोटो खींचने लगे। ये देखकर रेस्तरां के बाउंसरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब फोटोग्राफर नहीं माने तो बाउंसर उनके फोटोग्राफरों की पिटाई करने लगे। इस झड़प में हिमांशु शिंदे और सोनू फोटोग्राफर जख्मी हो गए।
थोड़े ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि फोटोग्राफर और बाउंसर के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला बढ़ता देख, शिल्पा अपनी कार में बैठकर निकल गईं। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 2 फोटोग्राफरों को ज्यादा चोट लगी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
फोन करने के एक घंटे के बाद मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची। अन्य होटल की ओर से 100 नंबर पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया, न ही कॉल बैक किया। काफी देर बाद फोटोग्राफर्स को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, फोटोग्राफर्स अपना काम कर रहे थे, तभी बाउंसर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिससे फोटोग्राफर्स को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल, पुलिस ने बाउंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है
मिडिया पर ऐसे हमले आम हो चले है मिडिया देश के चोथे स्तम्ब के रूप में अपना काम बड़ी मेहनत और जोखिम के साथ करता है सरकार को मिडिया के खिलाफ किये जाने वाले ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा देनी चाइये
Scuffle b/w bouncers of a restaurant& 2 photographers for taking pics of Shilpa Shetty&Raj Kundra while leaving,y'day.FIR registered #Mumbai pic.twitter.com/lO8ASrU8RV
— ANI (@ANI) September 8, 2017