अपने चेहरे को बनाये खास टमाटर के साथ

By: Megha Fri, 09 June 2017 6:32:39

अपने चेहरे को बनाये खास टमाटर के साथ

साफ, दमकती सुंदर त्वचा किसे नहीं चाहिए I लेकिन दाग-धब्बे सुंदरता में बाधक हैं। फिर चाहे वो धूप की वजह से टैनिंग हो या बरसों पुराना चोट का निशान हो। कुछ दाग काफी ज़िद्दी होते हैं और ये कई कोशिशें करने के बाद भी नहीं जाते I टमाटर ना केवल खाने के प्रयोग में आता है बल्‍कि इससे आप अपनी त्‍वचा को सुंदर भी बना सकती हैं I

टमाटर हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है। आप टमाटर को फेस पैक में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्‍बे साफ कर सकती हैं। आइये जानते है किस तरह टमाटर का फेस पैक बनाया जाता है........

beauty tips,uses of tomato on face,tomato benefits

1. मुहासे से छुटकारा, टमाटर का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर 10 मिनट तक गोलाई की दिशा मे लगाए फिर 10 मिनट के बाद चेहरे हो धो ले। टमाटर मे विटामिन सी, ए होता है जो की मुहासो की रोकथाम करने मे आपकी मदद करेगा।

2. टमाटर का एक टुकड़ा ले और इसमे थोड़ी चीनी मिलाकर त्वचा पर रगडे। यह स्क्र्बर की तरह काम करता है और चेहरे को चमकीला और कोमल बनता है। और यह एक प्रकार का प्राक्रतिक स्क्रब है।

3. 2-2 चम्मच टमाटर के रस और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनिट के लिए लगाकर रखे फिर पानी से धो ले।

beauty tips,uses of tomato on face,tomato benefits

4. एक ताज़ा टमाटर और 1/2 कप दही को मिलाकर मिक्सर मे पीस ले और इस घोल को धूप से जली हुई त्वचा पर 15 मिनट तक लगाकर रखे फिर धो ले।

5. तैलीय त्वचा से मुक्ति, 2 चम्मच टमाटर के रस मे 2 चम्मच खीरे का रस मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे फिर पानी से धो ले। टमाटर मे उपस्थित एंटीओक्सीडेंट रोम छिद्र मे से तेल को निकाल फेकते है और आपके देते है कोमल और तेल से मुक्त त्वचा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com