झुर्रियां घटाती है चहरे की सुंदरता, राहत पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

By: Ankur Tue, 18 June 2019 11:09:58

झुर्रियां घटाती है चहरे की सुंदरता, राहत पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

अक्सर देखा गया हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही चहरे पर झुर्रियां भी बढ़ने लगती हैं जो कि चहरे की खूबसूरती को घटाने का काम करती हैं। आजकल कम उम्र में ही यह परेशानी सामने आने लगती हैं जिसकी वजह से महिलाओं में चिंता बढ़ने लगी हैं। झुर्रियों के कारण समय से पहले ही उम्र ज्यादा लगने लगती हैं। ऐसे में अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए झुर्रियों से निजात पाना बहुत जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से झुर्रियों से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,wrinkles,wrinkles remedies,tips to get rid of wrinkles ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, चहरे की झुर्रियां, झुर्रियों से राहत पाने के उपाय, झुर्रियों का इलाज, चहरे की सुन्दरता

केला
केले का क्रीम जैसा पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे तक लगाएं रखें फिर सादे पानी से धो लें। त्वचा को अपने आप सूखने दें, उसे पोछे नहीं। केले के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों पर फर्क नजर आने लगता है।

नारियल का तेल
ये तीनों तेल त्वचा को झुर्रियों से बचाने में कारगर हैं। इनकी मालिश से न केवल चेहरे की रंगत खिलती है, बल्कि रिंकल्स भी दूर होते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,wrinkles,wrinkles remedies,tips to get rid of wrinkles ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, चहरे की झुर्रियां, झुर्रियों से राहत पाने के उपाय, झुर्रियों का इलाज, चहरे की सुन्दरता

मुल्तानी मिट्टी
झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा असर करती है। यह त्वचा में कसाव लाती है और महीन रेखाओं को भी खत्म करती है। आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें। मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को धो लें।

दूध का पाउडर
दूध के पाउडर में शहद और थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लोविंग हो जाती है। इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com