हाथों का कालापन करता है ख़ूबसूरती को कम, इन्हें गोरा बनाने के लिए आजमाए ये उपाय

By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 4:00:35

हाथों का कालापन करता है ख़ूबसूरती को कम, इन्हें गोरा बनाने के लिए आजमाए ये उपाय

खूबसूरती को पाने के लिए शरीर के हर हिस्से का खूबसूरत होना बहुत जरूरी हैं। लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में काम करने की वजह से हाथों का कालापन आपकी ख़ूबसूरती को घटाने का काम करता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने हाथों की ख़ूबसूरती को पाने के लिए कुछ उपाय किये जाए जो कि आपके बजट में हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके हाथों का कालापन दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* संतरे के छिलके का पाउडर और दूध

संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है जो कि प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसके पैक से हाथ अच्छी तरह से गोरे हो जाते हैं। संतरे के सूखे छिलके का पावडर बना कर उसमें थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हाथों और पैरों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर इसे स्क्रब की तरह रगड़ कर छुड़ाएं और रंग में फर्क देखें।

home remedies,home remedies for hands,hands care tips,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हाथों का कालापन, त्वचा की देखभाल, हाथों की गोरी त्वचा के उपाय

* बादाम रोगन, अंडे की जर्दी और शहद

हाथों को गोरा बनाने के लिए दो चम्मच बादाम रोगन, 1 अंडे की जर्दी, 1 टी स्पून शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें और सूती दस्ताने पहन लें। आधे घंटे बाद दस्ताने निकाल दें और बराबर मात्रा में पानी व सिरका मिलाकर इस मिश्रण से हाथ धो लें। अतिरिक्त लोशन को शीशे की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें। यह लोशन दो सप्ताह तक खराब नहीं होता इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

* इमली, नीबू का रस और ग्लिसरीन

हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें। यह हाथों की मृत त्वचा को हटाने का बेहतरीन उपाय है। इसे हफ्ते में तीन बार हाथों में लगाकर मालिश करें।

home remedies,home remedies for hands,hands care tips,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हाथों का कालापन, त्वचा की देखभाल, हाथों की गोरी त्वचा के उपाय

* मिल्क पावडर, नींबू का रस और शहद

दूध से नेचुरल ग्लो आता है। 1 चम्मच मिल्क पावडर लें और उसमें नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इन सब चीजों को मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हाथों और पैरों पर लगाएं। 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके हाथ और पैर चमक जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com